IPL 2026 से पहले KKR ने बदला कप्तान-कोच, MI के इस दिग्गज को सौंपी कमान, तो CSK के इस खिलाड़ी को कोचिंग देकर चौंकाया
Published - 14 Aug 2025, 11:51 AM | Updated - 14 Aug 2025, 12:06 PM

Table of Contents
KKR : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार आईपीएल का 19वां सीजन खेला जाएगा. जिसके मार्च-अप्रैल में शुरू होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले इस साल दिसंबर में ऑक्शन (IPL 2026 Auction) हो सकते हैं.
ऐसे में सभी आईपीएल 10 फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को रिटेंशन लिस्ट सौंपने से पहले अपना खाका तैयार कर लिया है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी से एक बड़ी खबर सामने आई है. केकेआर (KKR) ने नए कप्तान रूप में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व स्टार गेंदबाज को बॉलिंग को नियुक्त किया है.
IPL 2026 से पहले KKR ने किया नए कप्तान और कोच का ऐलान
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में साल 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता था. उनके रिलीज किए जाने के बाद केकेआर नए कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे को चुना. उनकी कप्तानी में कोलकाता की टीम प्लेऑफ का भी सफर तय नहीं कर सकी और खराब प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
वहीं आईपीएल 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन के शुरु होने से पहले बड़ी खबर सामने आई है. केकेआर ने अपने नए कप्तान और कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. दरअसल ये खबर आईपीएल नहीं बल्कि कैरेबियन प्रीमियम लीग (CPL 2025) से सामने आई है.
केकेआर (KKR) की सिस्टर फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को कप्तान और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को कोच नियुक्त किया है. बता दें कि किरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और अब MI के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. वहीं ड्वेन ब्रावो CSK का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल से संन्यास लेने के बाद ड्वेन ब्रावो को चेन्नई ने आईपीएल 2023 में बॉलिंग कोच नियुक्त किया था.
View this post on Instagram
किरोन पोलार्ड अपनी कप्तानी में जिताया था खिताब
किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) केकेआर (KKR) टीम के सबके भरोसेमंद खिलाड़ियों में एक है. फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को बैक किया है. बता दें कि किरोन पोलार्ड की कप्तानी में CPL 2024 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. 10 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन ऐलिमिनेटर मैच में बारबाडोस रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था और फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
इस बार किरोन पोलार्ड की पूरी कोशिश रहेगी कि वह अपनी टीम को सीपीएल 2025 का 5वां टीम को खिताब जीतवाए. उनकी कप्तानी में त्रिनबागो ने साल 2020 में खिताब जीत चुकी है. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) साल 2020 से त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के लिए कप्तानी कर रहे हैं. पोलार्ड के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने सीपीएल में 125 मैचों में 33 की औसत से 2909 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 61 विकेट अपने नाम किए हैं.
CPL 2025 में ड्वेन ब्रावो को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) KKR की सिस्टर फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) से काफी गहरा रिश्ता रहा है. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने अपने करीबी खिलाड़ी को CPL 2025 के लिए कोच को नियुक्त किया है.
ड्वेन ब्रावो सीपीएल 2013 में इसी फ्रेंचाइजी से डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी कप्तानी में फ्रेंचाइजी को 3 खिताब जीताए हैं. बता दें कि न ब्रावो ने साल 2015, 2017, और 2018 में उन्होंने TKR की कप्तानी संभाली. इन तीनों वर्षों में टीम ने फाइनल में जीत हासिल कर CPL खिताब जीताया.
अब उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी और नई भूमिका (कोच) में नर आएंगे. बता दें कि इससे पहलेड्वे न ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लिए मेंटॉर का किरदार निभा चुरे हैं. उन्हें गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट में यह उपाधि मिली थी.
यह भी पढ़े: IPL 2026 से पहले मुंबई ने बदला कप्तान, CSK के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर