IPL 2026 से पहले CSK ने खेला बड़ा खेल, 40 वर्षीय दिग्गज को चुना टीम का नया कप्तान

Published - 07 Jul 2025, 12:54 PM | Updated - 07 Jul 2025, 01:16 PM

Faf du Plessis ,  csk,  texas super kings,  Joburg Super Kings

CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का खेल बेहद खराब रहा। इस दौरान टीम ने पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर रहकर अपने सीजन की बराबरी की। इतने खराब खेल के बाद संभव है कि टीम अगले सीजन में बदलाव करे। इसी कड़ी में अगले सीजन से पहले CSK ने बड़ा दांव खेलते हुए अपनी टीम की कप्तानी 40 साल के खिलाड़ी को दे दी है। अब आइए जानते हैं कौन है ये...?

CSK ने इस 40 साल के खिलाड़ी को बनाया टीम का नया कप्तान

आपको बता दें कि आईपीएल जैसी दुनिया में कई लीग हैं। इनमें MLC का नाम भी शामिल है। इस लीग में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम भी शामिल है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली टेक्सास सुपर किंग्स भी शामिल है।

इस टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर सौंपी गई है। इन दिनों खेली जा रही मेजर क्रिकेट लीग 2025 में वो बल्ले से गेंदबाजों पर खूब कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 51 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम टेक्सास में फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन ही नहीं बल्कि टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 10 मैच खेलते हुए कुल 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साथ ही वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

उनके प्रदर्शन से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 40 की उम्र में भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है सिर्फ वही बखूबी तरीके से नहीं निभा रहे बल्कि कप्तानी के किरदार में भी खूब छाए हुए हैं।

फाफ की कप्तानी में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने भी किया था ठीक ठाक प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि फाफ डु प्लेसिस सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ही नहीं करते हैं, बल्कि वह साउथ अफ्रीका में आयोजित लीग 7T20 में जॉबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी भी करते हैं। आपको बता दें कि यह भी CSK के स्वामित्व वाली टीम है।

इस बार उन्होंने कप्तानी करते फरवरी 2025 में खेली गई SA 20 लीग में कप्तानी करते हुए 3 मैचों में ही जीत दिला पाए थे। इतना ही नहीं, इस सीजन में उनका प्रदर्शन भी साधारण रहा है। उन्होंने 11 मैचों में 28.60 की औसत और 138.16 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। हालांकि भले ही इस सीजन में वो टीम के लिए कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन मेजर क्रिकेट लीग 2025 में छाए हुए हैं।

जोबर्ग सुपर किंग्स लीग में ऐसा रहा फाफ के कप्तानी का रिकॉर्ड

सीएसके(CSK) के स्वामित्व वाली जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए फाफ डु प्लेसिस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2023 में उन्होंने 11 मैचों में 41.00 की औसत और 147.60 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 2024 के सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 29.88 की औसत और 141.42 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

टी20 में ऐसा है फाफ के कप्तानी के आंकड़े

इसके अलावा फाफ के कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। इन 200 मैचों में उन्होंने 104 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 88 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 11 मैच ऐसे रहे जिनका कोई नतीजा नहीं निकला और 2 मैच टाई रहे। ये आंकड़े उन्हें टी-20 प्रारूप में सबसे सफल कप्तानों में से एक बनाते हैं।

Tagged:

csk Faf Du Plessis Texas Super Kings IPL 2026
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर