CSK के इन 2 ऑलराउंडर्स ने रणजी में गेंद से दिखाई करामात, झटके 10 विकेट, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों की भी फटी रह गई आँख
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरु होने में अभी 2 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में अपने जलवा दिखा दिया है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर अकेले 10 बल्लेबाजों का किया शिकार...
CSK के इन 2 ऑलराउंडर्स ने रणजी में गेंद से दिखाई करामात, झटके 10 विकेट, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों की फटी रह गई आँख Photograph: (Google Images)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक हैं. जिन्होंने आईपीएल में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 ट्रॉफिया जीती है. वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए भी सीएसके को फेवरेट माना जा रहा है. क्योंकि, उनके पास धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है. आईपीएल के 18वें सीजन के शुरु होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले 2 खिलाड़ियों ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. दोनो खिलाड़ियों ने 5-5 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैक फुट पर धकेल दिया.
CSK के इन 2 ऑलराउंडर्स ने रणजी में झटके 10 विकेट
CSK के इन 2 ऑलराउंडर्स ने रणजी में झटके 10 विकेट Photograph: (Google Images)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2 खिलाड़ियों को रणडी ट्रॉफी में गेंदबाजी में करिश्मा देखने को मिला है. रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं. जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ धातक गेंदबाजी की और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी अपना शिकार बनाया, दिल्ली के खिलाफ जडेजा ने 17 ओवर्स बॉलिंग की. जिसमें 66 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
वहीं IPL 2025 से पहले तेज गेंदबाज खलील अहमद को CSK ने खरीदा था. उन्होंने अभी पीली जर्सी भी नहीं पहनी और अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. रणजी ट्रॉफी में राजस्थान की टीम ओर से खेल रहे हैं. जिन्होंने विदर्भ के खिलाफ 15 ओवर्स गेंदबाजी की. इस दौरान खलील फाइव विकेट हाल पूरा करने में सफल रहे. दोनों खिलाड़ियों के 10 विकेट लेने के बाद फ्रेंचाइजी जरूर खुश होगी.
मेगा ऑक्शन में CSK ने खलील को इतने करोड़ में खरीदा था
चेन्नई सुपर किंग्स ने पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा फ्रेंचाइजी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में एक हैं. जिसकी वजह से मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उनका साथ नहीं छोड़ और रिटेन कर अपनी टीम में साथ बनाए रखा. जबकि मेगा ऑक्शन में खलील अहमद (Syed Khaleel Ahmed) को CSK ने भारी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा. बता दें कि खलील को 4.80 करोड़ रुपये ये में खरीदा. जबकि उन्होंने IPL ऑक्शन में अपने बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था.