CSK के इन 2 ऑलराउंडर्स ने रणजी में गेंद से दिखाई करामात, झटके 10 विकेट, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों की भी फटी रह गई आँख
Published - 23 Jan 2025, 11:38 AM

CSK के इन 2 ऑलराउंडर्स ने रणजी में झटके 10 विकेट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/U3LzXzlkTfJaGddgbS21.png)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2 खिलाड़ियों को रणडी ट्रॉफी में गेंदबाजी में करिश्मा देखने को मिला है. रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं. जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ धातक गेंदबाजी की और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी अपना शिकार बनाया, दिल्ली के खिलाफ जडेजा ने 17 ओवर्स बॉलिंग की. जिसमें 66 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
वहीं IPL 2025 से पहले तेज गेंदबाज खलील अहमद को CSK ने खरीदा था. उन्होंने अभी पीली जर्सी भी नहीं पहनी और अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. रणजी ट्रॉफी में राजस्थान की टीम ओर से खेल रहे हैं. जिन्होंने विदर्भ के खिलाफ 15 ओवर्स गेंदबाजी की. इस दौरान खलील फाइव विकेट हाल पूरा करने में सफल रहे. दोनों खिलाड़ियों के 10 विकेट लेने के बाद फ्रेंचाइजी जरूर खुश होगी.
- Five wicket haul for Ravindra Jadeja.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2025
- Five wicket haul for Khaleel Ahmed.
Great day for CSK players in Ranji Trophy 💛 pic.twitter.com/QIBBX9cpUs
मेगा ऑक्शन में CSK ने खलील को इतने करोड़ में खरीदा था
Tagged:
Khaleel Ahmad csk ravindra jadeja IPL 2025