ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले BCCI ने दिया सभी फ्रेंचाइजियों को बड़ा झटका, अब सिर्फ इतने सालों में एक बार होगा मेगा ऑक्शन
Published - 25 Jul 2024, 05:50 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ( (IPL 2025) के 18वें सीजन सुगबुगाहट अभी से सुनाई देना शुरू हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी तैयारिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अंत में मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. उससे पहले फ्रेंचाजियों ने अपनी 3 मांगे बोर्ड के सामने रख दी है. आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी BCCI से क्या-क्या बदलाव चाहती है।
IPL 2025: हर 5 साल में होना चाहिए मेगा ऑक्शन
- IPL 2025 की नीलामी के लिए मेगा ऑक्शन (Mega auction) होना है. जिसमें फ्रेंचाइडियों का पर्स 100 करोड़ से बढ़कर 130 करोड़ का हो जाएगा.
- लेकिन, इस ऑक्शन से पहले फ्रेचाइजी ने BCCI के सामने अपनी की उन्हें हर 5 साल में मेगा ऑक्शन आयोजित करना चाहिए.
- बता दें कि फिलहाल मेगा ऑक्शन हर 3 साल में किया जाता है. अगर, 5 साल में होगा फ्रेंचाइडियों को फायादा मिलेगा.
- उन्हें एक लंबा समय मिलेगा. जिसके युवा खिलाड़ियों को आसानी से तैयार किया जा सकता है.
4 से 6 प्लेयर्स रिटेन करने की अनुमती दी जाए
- IPL 2025 की मेगा निलामी से पहले फ्रेंचाइजियों की दूसरी मांग यह है कि रिटेन खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा किया जाए.
- फिलहाल रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स की संख्या अधिकतम 3 है. लेकिन, आईपीएल टीमों की मांग है कि इस सख्या को बढ़ाकर 4 से 6 कर दिया जाए. इससे क्या होगा कि फ्रेंचाइजी अपने पंसदीदा प्लेयर्स को रिलीज करने से बच चाएगी.
- बता दें कि साल 2022 में फ्रेचाइडियों को अपने साथ 4-4 प्लेयर्स बनाए रखने की अनुमती दी गई थीं.
RTM के जरिए प्लेयर्स की सख्या को 8 किया जाए
- आईपीएल टीमों की BCCI से तीसरी और आखिरी मांग यह है कि RTM यानी राइट टू मैच से चुनी जाने वाले खिलाड़ियों को 8 किए जाने की अनुमती दी जाए.
- फ्रेंजाइजियों ने इस बात पर खासतौर से दिलचस्पी दिखाई है कि कप्तान को रिटेन करने दिया जाए.
- बता दें कि IPL 2025 की मेगा निलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने BCCI के साथ हुई मीटिंग में इन 3 खास मांगो को रखा है.
- ऐसे में यह देखना काफी रोचक होगा क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन प्रस्तावों का मानता है या फिर पुराने पैटर्न पर मेगा ऑक्शन को अंजाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: सूर्या या बुमराह नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी के लिए RCB-CSK में होने वाली है जंग, लग सकती है 30 करोड़ तक की बोली
Tagged:
bcci IPL 2025 IPL 2025 Mega auction Mega Auctionऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर