इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 (IPL 2025) की तैयारिया जोरो पर है. 18वें सीजन की शुरूआत अप्रैल में हो सकती है. फैंस को हर साल की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पूर्व सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें टूर्नामेंट से पहले ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
IPL 2025 से पहले Suresh Raina को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) का दूसरा सीजन 25 अगस्त से शुरू होगा और 14 सितंबर तक खेला जाएगा.
- वहीं टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) यूपीटी20 लीग सीजन 2 के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना गया है.
- रैना UP के रहने वाले है और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरू यूपी की टीम से ही शुरू की थी.
- वहीं अब उन्हें उत्तर प्रदेश टी20 लीग ब्रांड एंबेसडर चुना गया है जो उनके समर्थकों के लिए बड़े गर्व की बात है.
Welcome @ImRaina! The throne awaits you.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 11, 2024
The brand ambassador of UPT20Season2: #CricketKaMahaSangram!@UPCACricket #SureshRaina #UPT20League #Cricket #UPCA pic.twitter.com/2mbvt525Xr
ओपनिंग सेरेमनी में जान्हवी और सारा अली खान लगाएगी तड़का
- उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) सीजन के ओपनिंह सेरेमनी में बॉलीवुड़ सितारों को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.
- यूपीसीए इस टूर्नामेंट में फैंस को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी के अनुसार यूपीटी 20 लीग के पहले सीजन की तरह बॉलीवुड अभिनेत्रियों का जलवा देखने को मिलेगा.
- बता दें कि जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और गायिका नेहा कक्कड़, बादशाह और हनी सिंह स्टेज पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं.
''सीजन-2 में देखने को मिलेगा भरपूर रोमांच''
यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन में धमाकेदार मैच देखने को मिले थे. बता दें कि पहला खिताब काशी रुद्रास ने अपने नाम किया था. दूसरा सीजन भी कुछ ऐसा ही सकता है. यूपीसीए अधिकारी ने बताया कि कहा,
"यूपीटी20 लीग के शानदार आगाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. इस आयोजन की शुरुआत दर्शकों को रोमांच से भर देगी.''
उत्तर प्रदेश की 6 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी
- कानपुर सुपरस्टार्स
- मेरठ मावेरिक्स
- नोएडा किंग्स
- गोरखपुर लायंस
- लखनऊ फाल्कन्स
- काशी रुद्रस.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिलती जगह, फिर भी ऑक्शन में रोहित शर्मा से ज्यादा रकम लेने का दम रखता है ये खिलाड़ी