New Update
Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत अप्रैल में होने की संभावना है. उससे पहले इस साल मेगा ऑक्शन होना है. लेकिन, उससे पहले आईपीएल टीमों के बीच काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस टीम का हाथ थाम लिया है.
IPL 2025 से पहले Sanju Samson टीम के साथ जुड़े
- संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सुपर लीग केरल में मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी ली और सह-मालिक बन गए हैं.
- इस बात की जारी जानकारी मलप्पुरम FC ने सोशल मीडिया पर सांझा की.
SANJU SAMSON AS CO-OWNER...!!!
— CricTBH. (@CricTbh) September 10, 2024
- Sanju becomes the Co-Owner of Malappuram Football Club in Super League Kerala. 💥#SanjuSamson pic.twitter.com/2vMtiou3UB
सुपर लीग केरल में 6 टीमें लेंगी हिस्सा
- सुपर लीग केरल का आयोजन केरल फुटबॉल एसोसिएशन की ओर किया जा रहा है. इस लीग की शुरूआत 7 सितंबर से हो चुकी है जो कि 10 नवंबर तक खेला जाएगा.
- बता दें कि टूर्नामेंट में कुल6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें मलप्पुरम एफसी, फोर्का कोच्चि, कन्नूर वारियर्स, कालीकट एफसी, तिरुवनंतपुरम कोम्बन्स और त्रिशूर मैजिक शामिल हैं.
धोनी-गांगुली भी खरीद चुके हैं फुटबॉल टीम
- टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की राह पर चल पड़े हैं.
- भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर संजू से धोनी-विराट की तरह बिजनेस में पैसा लगाने का प्लान बना लिया है.
- संजू सैमसन से पहले विराट-धोनी और सौरव गांगुली भी फुटबॉल टीम खरीदने का काम कर चुके हैं.
- बता दें कि सौरव गांगुली मशहूर फुटबॉल फ्रेंचाइजी मोहन बगान के को ओनर है. वहीं धोनी के पास चेन्नईयिन एफसी की हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़े: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह, तो विदेश में इस भारतीय खिलाड़ी ने काटा बवाल, झटके 5 विकेट