IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह ने दिखाए आक्रामक तेवर, गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के तो सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिए 77* रन
Published - 16 Mar 2025, 06:31 AM

Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) डिफेंडिंग चैंपियन है. पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले केकेआर आर्मी पूरी तैयारी में जुट गई है. विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का कहर देखने को मिला है. उन्होंने 18वें सीजन के शुरु होने से पहले अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. रिंकू ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र इतनी गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेल दी जो टीम के लिए अच्छे संकेत हैं.
आईपीएल 2025 से पहले Rinku Singh का गरजा बल्ला
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/8At6cN6VASZ7JFzI6u4B.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है. उससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कैंप ज्वॉइन कर लिया है.
इस बीच केकेआर के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने अभ्यास मैच में गेंदबाजों की तबियत से कुटाई की. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2025 से पहले अभ्यास मैच में सिर्फ 33 गेंदों पर 77* रन बनाए. वहीं आंद्र रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. जिसका वीडियो फ्रेंचाइंजी ने एक्स पर शेयर किया है.
Walked in and chose destruction! 40* (19) for Rinku 😮💨🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Follow our Knights LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club app! https://t.co/9JbRDlx0kS 📲🔗 pic.twitter.com/9QmTyeoltK
पिछले साल रिंकू सिंह का कुछ रहा प्रदर्शन
मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. लेकिन, पिछले साल उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था. बता दें कि उन्होंने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सभी 14 मुकाबले खेले. लेकिन, बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिली.
रिंकू ने 14 मैचों में सिर्फ 18.67 की औसत से 168 रन बनाए. इस दौरान सर्वाधिक 28 रनों का पारी खेली. ऐसे में आईपीएल 2025 में उनकी पूरी कोशिश होगी कि टीम के हिट में बड़ी-बड़ी पारियां खेली जाए.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर