रिंकू सिंह IPL 2025 से पहले छोड़ेंगे KKR का साथ! सिर्फ 55 लाख रुपये मिलने पर कही ऐसी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rinku Singh आईपीएल 2025 से पहले छोड़ेंगे KKR का साथ! सिर्फ 55 लाख रुपये मिलने पर कही ऐसी बात

रिंकू ने गरीबी को करीब से देखा है

  • एक क्रिकेट बनने में काफी मेहनत लगती है. जैसा की हम सब जानते हैं अधिकांश खिलाड़ी तो इस वजह का क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं कि उनके धर के आर्थिक हालात ठीक नहीं होते और अकेडमी की फीस नहीं भर पाते हैं.
  • रिकू सिंह (Rinku Singh) भी इस सब कंडीशन को फेस कर चुके हैं. वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता  एक गैस सिलेंडर एजेंसी में डिलिवरी का काम करते हैं.
  • लेकिन, अलीगढ़ के छोटे से गाव से आने वाले इस खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर आईपीएल तक का सफर तय किया.
  • इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला.
  • यहीं कारण है कि रिंकू को आईपीएल में मिलने वाली रकम 55 लाख काफी ज्यादा लगती है. क्योंकि उन्होंने गरीब क्या होती है ? उसे करीब से देखा है.

KKR के बाद आईपीएल में इस टीम से खेलना चाहते हैं रिंकू

  • आईपीएल (IPL) में खेलने वाले किस्मत रातों-रात बदल जाती है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, एक बार बस मेगा ऑक्शन में उस खिलाड़ी को खरीददार मिल जाए.
  • बता दें कि फरवरी 2017 में रिंकू सिंह को 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा नीलामी में खरीदा गया था.
  •  उसके बाद  साल 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)  80 लाख रिंकू को खरीद लेती है.
  • जिसके बाद उनका सैलरी में इजाफा हुआ और अब 55 लाख मिलते हैं. यह फ्रेंचाइजी रिंकू के दिल के काफ करीब है.
  • वहीं उनके एक बार पूछा गया कि तुम्हें केकेआर रिलीज कर देती है तो किस टीम के साथ जुड़ना चाहोंगे.
  • रिकू सिंह (Rinku Singh) इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह RCB का हिस्सा बनना चाहेंगे. आईपीएल में यह टीम काफी पसंद की जाती है. जिसके ब्रैंड एम्बेसडर विराट कोहली हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: ऋषभ पंत को OUT करने के लिए 5 सेकंड तक हवा में तैरते रहे शुभमन गिल, कैच देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Rinku Singh