Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के बीच काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. कई खिलाड़ी इस बार अपनी पुरानी आईपीएल टीमों का साथ छोड़ सकते हैं.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिकू सिंह (Rinku Singh) की बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस टीम के लिए कई मैच जिताई पारियां खेली है. उसके बावजूद भी उन्हें फ्रेंचाइजी सिर्फ 55 लाख रूपये देती है. जिस पर रिंकू ने दिए एक इंटरव्यू पर अपनी राय व्यक्त की.
मेगा ऑक्शन से पहले Rinku Singh ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
- रिकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल के स्टार बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग के दम पर फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है.
- रिंकू के चाहने वाले उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. फैंस को भरोसा रहता कि रिंकू क्रिज पर टिके रहने पर कुछ भी हो सकता है.
- वह 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर मुश्किल मैच को जीताने का करिश्मा कर चुके हैं. लेकिन, फैंस उनकी आईपीएल सैलरी से खुश नहीं है.
- कई बार उनके चाहने वाले KKR से रिंकू की सैलरी बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. मगर इस पर रिंकू सिंह का मानना है कि
''मैं KRR से मिलने वाले 55 लाख से काफी खुश हूं. इतने पैसे मेरे लिए काफी बड़ी रकम हैं.''
Rinku Singh said, "I'm happy with the 55 Lakhs I get in KKR. It's a lot of money". (News24 Sports). pic.twitter.com/7ew7OSqMXn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
रिंकू ने गरीबी को करीब से देखा है
- एक क्रिकेट बनने में काफी मेहनत लगती है. जैसा की हम सब जानते हैं अधिकांश खिलाड़ी तो इस वजह का क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं कि उनके धर के आर्थिक हालात ठीक नहीं होते और अकेडमी की फीस नहीं भर पाते हैं.
- रिकू सिंह (Rinku Singh) भी इस सब कंडीशन को फेस कर चुके हैं. वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता एक गैस सिलेंडर एजेंसी में डिलिवरी का काम करते हैं.
- लेकिन, अलीगढ़ के छोटे से गाव से आने वाले इस खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर आईपीएल तक का सफर तय किया.
- इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला.
- यहीं कारण है कि रिंकू को आईपीएल में मिलने वाली रकम 55 लाख काफी ज्यादा लगती है. क्योंकि उन्होंने गरीब क्या होती है ? उसे करीब से देखा है.
KKR के बाद आईपीएल में इस टीम से खेलना चाहते हैं रिंकू
- आईपीएल (IPL) में खेलने वाले किस्मत रातों-रात बदल जाती है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, एक बार बस मेगा ऑक्शन में उस खिलाड़ी को खरीददार मिल जाए.
- बता दें कि फरवरी 2017 में रिंकू सिंह को 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा नीलामी में खरीदा गया था.
- उसके बाद साल 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 80 लाख रिंकू को खरीद लेती है.
- जिसके बाद उनका सैलरी में इजाफा हुआ और अब 55 लाख मिलते हैं. यह फ्रेंचाइजी रिंकू के दिल के काफ करीब है.
- वहीं उनके एक बार पूछा गया कि तुम्हें केकेआर रिलीज कर देती है तो किस टीम के साथ जुड़ना चाहोंगे.
- रिकू सिंह (Rinku Singh) इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह RCB का हिस्सा बनना चाहेंगे. आईपीएल में यह टीम काफी पसंद की जाती है. जिसके ब्रैंड एम्बेसडर विराट कोहली हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: ऋषभ पंत को OUT करने के लिए 5 सेकंड तक हवा में तैरते रहे शुभमन गिल, कैच देख आंखों पर नहीं होगा यकीन