Rinku Singh said If KKR does not retain me then I would like to play for RCB

Rinku Singh:  आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खद को ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ों की श्रेणी में पहुंचा दिया था. आईपीएल 2024 उनके लिए कमाल का नहीं रहा. केकेआर की ओर से उन्हें अधिक बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. हालांकि आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें कई खिलाड़ी एक दूसरी टीम से खेलते हुए दिखेंगे. रिंकू सिंह ने अपनी ताजा बातचीत में बताया है कि अगर, केकेआर उन्हे रिटेन नहीं करती है तो वो किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे.

Rinku Singh ने बताई पसंदीदा टीम

  • आईपीएल 2024 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. मौजूदा नियम के अनुसार सभी फ्रेंचाइजी कुल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में केकेआर में रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रिंकू सिंह (Rinku Singh)का नाम नज़र नहीं आ रहा है.
  • हालांकि उन्होंने स्पोर्ट्स तक से अपनी बात-चीत में बताया कि अगर केकेआर उन्हें आगामी सीज़न के लिए रिटेन नहीं करती है तो वो आरसीबी से खेलना चाहेंगे. रिंकू ने बात-चीत में अपनी पसंदीदा टीम का नाम भी बताया है.
  • हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि अगर केकेआर उन्हें रिलीज़ करती है तो आरसीबी रिंकू पर बोली लगाएग की या नहीं.

इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है केकेआर

  • माना जा रहा है कि केकेआर अपने 4 खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसल और सुनील नारेन को रिटेन कर सकती है. जाहिर है श्रेयस ने पिछले सीज़न कमाल की कप्तानी करते हुए केकेआर को खिताब भी जिताया था.
  • वहीं स्टार्क को पिछले ही सीज़न 24.75 करोड़ रुपय खर्च कर केकेआर ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ऐसे में मैनेजमेंट किसी कीमत पर स्टार्क को ऑक्शन में नहीं जाने देगा, जबकि रसल और नारेन केकेआर के कोर मेंबर है. इस समिकरण से रिंकू की जगह बनती हुई नज़र नहीं आ रही है.

ऐसा रहा था आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह (Rinku Singh)को बल्लेबाज़ी करने का अधिक मौका नहीं मिला. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 18.67 की औसत के साथ 168 रन बनाए थे.
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.67 का रहा. वहीं आईपीएल 2023 में रिंकू ने खेले गए 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 अर्धशतक शामिथ थे.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक