Punjab Kings ने अपने ही मैच विनर से की गद्दारी, IPL 2025 में रिलीज कर चौंकाया, पिछले सीजन लिये थे 19 विकेट
Published - 01 Nov 2024, 10:43 AM

Punjab Kings ने मैच विनर को किया रिलीज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/01/lubweLFERKNaVNuJSU0W.png)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) IPL 2025 से पहले पूरी टीम को रिलीज कर दिया है. बस 2 खिलाड़ियों की रिटेन किया है. मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने 120 करोड़ के पर्स में से सिर्फ 9.5 करोड़ ही खर्च किए हैं. जबकि उनके पर्स में अभी भी 110.5 करोड़ बाकी है. जिन्हें फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में खर्च करना चाहेंगी. लेकिन, हैरान की बात यह कि प्रीति जिंटा ने स्टार खिलाड़ियों की भी रिटेन करने की हिम्मत नहीं दिखाई. उन्होंने कप्तान शिखर धवन समेत मैन विनर खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
अर्शदीप सिंह ने 2024 में चटकाए थे इतने विकेट
पंजाब को IPL में पहले टाइटल की है तलाश
आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है. इस लीग के 17 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम अभी तक आईपीएल में अपना पहला खिताब तलाश रही है, प्रीति जिंटा इस बार मेगा ऑक्शन में ऐसी टीम बनाना चाहेंगी जो उन्हें आईपीएल में पहली बारी चैंपियन बना सके. बता दें कि पिछले साल पंजाब का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. 14 में से 9 मैच हार कर 9वें पायदान पर रही.