डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने कहा टाटा बाय-बाय, तो इस फ्रेंचाइजी ने दिया करोड़ों का ऑफर

Published - 26 Sep 2024, 10:42 AM

David Warner

दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। सीजन के आठ मुकाबले खेलते हुए वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इसके बाद से ही उनकी टीम में जगह पर खतरे के काले बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, अब डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें (David Warner) रिलीज करने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में वह किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं?

David Warner की हुई दिल्ली कैपिटल्स से छुट्टी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। लेकिन इस दौरान उनका बल्ला खामोश रहा। आठ मुकाबलों खेलते हुए उनके बल्ले से सिर्फ 168 रन निकले। इस दौरान वह सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। वहीं, अब हालिया रिपोर्ट्स ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। स्पोर्ट्स टाइगर के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वार्नर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे।

David Warner संभाल सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लिहाजा, अब वह कभी भी आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स अपने नए कप्तान की तलाश में है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) इस जिम्मेदारी के लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।

इंडिया प्रीमियर लीग में डेविड वॉर्नर को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वह सात साल तक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे थे। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। साल 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया था।

टीम के चैंपियन बनने का सपना कर सकते हैं पूरा

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का अपना पहला खिताब जीता था। साल 2016 में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था। हालांकि, इसके बाद एसआरएच के हाथ ट्रॉफी नहीं लगी।

लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) पंजाब किंग्स के चैंपियन बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं। मालूम हो कि प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम एक भी बार आईपीएल विनर नहीं बनी है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने 50 गुना बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इस दुश्मन खिलाड़ी का खेलना हुआ तय

यह भी पढ़ें: IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच से पहले शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का ऐलानदानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणीरविचंद्रन अश्विन को खरीदने के लिए ये फ्रेंचाइजी करेगी करोड़ों खर्च

Tagged:

ipl Delhi Capitals PUNJAB KINGS david warner IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.