New Update
LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है, जैसे कि टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत होगी। साथ ही उनके खिलाड़ियों को लेकर क्या नियम होंगे। इसके अलावा कितने खिलाड़ियों को ऑक्शन में लिया जा सकता है। इन सब चर्चाओं के बीच आईपीएल 2022 फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए संपर्क किया है। इस दिग्गज को अपनी टीम से जोड़ने के लिए मालिक संजीव गोयनका कोई भी कीमत चुका सकते हैं।
LSG ने IPL 2025 से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी से किया संपर्क
- दरअसल, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अब नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि जहीर खान अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ मेंटर के तौर पर काम करेंगे।
- अगर चल रही बातचीत सफल होती है तो वह मुंबई इंडियंस को छोड़ सकते हैं। वह लखनऊ से जुड़ सकते हैं। लखनऊ के साथ वह दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं।
- वह मेंटर के साथ-साथ बॉलिंग कोच की भूमिका भी निभा सकते हैं। आपको बता दें कि लखनऊ के गेंदबाज मोर्ने मोर्कल बतौर बॉलिंग कोच टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। ऐसे में पूर्व तेज खिलाड़ी गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं।
टीम ने जहीर खान से किया संपर्क
- क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच बातचीत चल रही है।
- हालांकि, इस मामले पर अभी तक न तो लखनऊ सुपर जायंट्स और न ही जहीर खान ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा की है।
- लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि जहीर खान लखनऊ सेटअप में हेड कोच जस्टिन लैंगर, एडम वोजेस, लांस क्लूजनर और जोंटी रोड्स समेत कोचों की मजबूत टीम के साथ काम करेंगे।
जहीर खान का अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर
- 45 वर्षीय जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 311, वनडे में 282 और टी20 में 17 विकेट लिए हैं।
- इसके अलावा खान को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है। उन्होंने 100 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें जहीर खान ने 102 विकेट लिए हैं।
- जहीर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था।
ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के