IPL 2025 से पहले खुद केएल राहुल ने LSG छोड़ने का कर दिया ऐलान! संजीव गोयनका की इस इंटरव्यू में उड़ाई जमकर धज्जी

Published - 26 Aug 2024, 06:42 AM

IPL 2025 से पहले खुद KL Rahul ने अब LSG छोड़ने का कर दिया ऐलान, संजीव गोयनका की इस इंटरव्यू में उड़ा...
  • केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायटंस (LSG) का प्रदर्शन औसतन रहा. उनकी कैंप्टेंसी में लखनई टॉप-4 का भी सफर तय नहीं कर सकी.
  • टीम के खराब प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी के मालिक और बिजनेसमैन संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) काफी निराश नजर आए थे.
  • उन्होंने इस टीम को बनाने में काफी मोटा पैसा खर्च किया. लेकिन, परिणाम उनकी उम्मीदों के अनुकूल नहीं रहा. वहीं केएल राहुल ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा,

"आईपीएल में व्यवसायी पृष्ठभूमि से आने वाले मालिक शोध करते हैं और टीम चुनते हैं. लेकिन, यह गारंटी नहीं है कि आप हर मैच जीतेंगे. आपको स्टेट्स के आधार पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिल सकता है. लेकिन, खिलाड़ी सीजन खराब हो सकता है. खेल में हर खिलाड़ी का दिन बुरा हो सकता है.''

केएल राहुल को किया जा सकता है रिलीज ?

  • केएल राहुल (KL Rahul)का आईपीएल में हमेशा ही शानदार प्रदर्शन रहता है. लेकिन, उन पर अपने लिए खेलने के आरोप लगते रहते हैं.
  • पिछले साल भी उन्होंने कुछ धीमी पारियां खेली. जिसकी वजह से उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
  • बता दें कि आईपीएल 2024 में केएल राहुल ने साल 2024 में 14 मैच खेले. जिसमें 37.14 की औसत से 520 रन बनाए.
  • इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले.

2023 में LSG का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

  • पिछले सीजन में LSG ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में 14 मैच खेले. जिसमें टीम को 7 जीत और इतने ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा.
  • इस खराब प्रदर्शन के साथ लखनई की टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही. जबकि पिछले साल 17 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में क्वालीफाई करने में सफल रही थी. लेकिन, इस बार संजीव गोयनका की उम्मीदों क बड़ा झटका लगा.

यह भी पढ़ें: 50 करोड़ से ज्यादा तक की कीमत पर IPL 2025 ऑक्शन में बिकेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

kl rahul LSG IPL 2025 Sanjiv Goenka
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर