New Update
आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी फ्रेंचाइजियां खूब तैयारी कर रही हैं. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी होंगे. आईपीएल 2024 फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने दल में कई बड़े बदलाव कर सकती है. काव्या मारन (Kavya Maran) अपने दल में 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि ट्रेविस हेड और भुनवेश्वर कुमार को रिलीज़ कर सकती हैं.
IPL 2025 से पहले होगा बड़ा बदलाव!
- आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में 2 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जा सकता है. माना जा रहा है कि काव्या मारन ट्रेविस हेड और भुनवेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं.
- भुवी ने पिछले सीज़न खासा कमाल नहीं किया था. इसके अलावा विकेट लेने में वो बार-बार विफल हो रहे थे. उन्होंने खेले गए 16 मैच में केवल 11 विकेट झटके थे.
- वहीं हेड को बाहर कर हैदराबाद किसी दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करेगी, जो अभिषेक शर्मा के साथ टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाए.
इन 6 खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन
- माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 से पहले एसआरएच 6 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. इन खिलाड़ियों में कप्तान पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन के अलावा अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है.
- इसके अलावा टी नटराजन, उमरान मलिक, और नितीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन किया जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने एसआरएच के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था.
- पैट कमिंस ने शानदार कप्तानी करते हुए एसआरएच को फाइनल तक का सफर तय कराया था. जबकि अभिषेक शर्मा ने 16 मैच में 484 रनों को अपने नाम किया था. वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी खेले गए 16 मैच में 479 रन बनाए थे.
बीसीसीआई ने की थी मीटिंग
- हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों के मालिक से बात की थी.
- जिसमें फ्रेंचाइजियों ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात रखी थी, जिसमें एक फ्रेंचाइजी 2 विदेशी और 4 भारतीय खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है.