इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इसकी वजह है इस साल दिसंबर में होने वाला मेगा ऑक्शन. फ्रेंचाइजियां बड़ी निलामी से पहले मास्टर प्लान तैयार कर रही है. उन्हें रिटेंशन लिस्ट में किसे शामिल करना है और किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाना है.
ऐसे में एक 34 वर्षीय खिलाड़ी की आईपीएल 2025 से छुट्टी होना तय है. क्योंकि, पिछली 10 पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया. ऐसे में आईपीएल टीमें बड़ी नीलीमी में बोली लगाने से किनारा कर सकती है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
IPL 2025 में भी नहीं मिलेगा कोई खरीदार
आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजियों की नजर विश्व क्रिकेट पर बनीं हुई हैं. ऐसे में वह उन खिलाड़ियों रिलीज कर सकती है जो आईपीएल में उनकी टीम का हिस्सा और अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं. ऐसे में गुजराट टाइटंस की टीम 34 वर्षीय खिलाड़ी केन विलियमन (Kene Williamson) को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
आईपीएल में इजंरी से वापसी करने के बाद वह बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. 18वें सीजन से पहले इंटरनेशन क्रिकेट में उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. जिसे देखने के बाद जीटी उन्हें आगामी सीजन के लिए रिलीज करती है तो कोई भी टीम उन पर बोली लगाने से बचना चाहेंगी.
IPL 2024 में फ्रेंचाइजी की तोड़ी उम्मीद
केन विलियमसन (Kene Williamson) साल 2023 के आईपीएल के पहले मैच में विलियमसन का दायां घुटना मुड़ गया था. इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं थी. जिसकी वजह से उन्हें पूरे सीजन से बाहर रना पड़ा. साल 2024 में उनकी वापसी हुई तो केन पूरी तरह लय में नहीं दिखे.
शुभमन गिल की कप्तानी में 2 मैच खेले और 13.50 की औसत से 27 रन ही बना सके. केन से टीम को बतौर सीनियर खिलाड़ी बड़ी उम्मीदें थी लेकिन, वह फ्रेंचाइजी की उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकें.
पिछली 10 पारियों में बनाए हैं सिर्फ 339 रन
पिछले साल आईपीएल में फ्लॉप रहन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी केन विलियममन (Kene Williamson) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होने कोई खास कमाल नहीं किया. पिछली 10 पारी देखें तो विलियमन 500 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर पाए हैं.
यह भी पढ़े: इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना मुंबई इंडियंस की बन गई मजबूरी, अगर एक को भी छोड़ा तो बर्बाद हो जाएगी फ्रेंचाइजी