IPL 2025 से पहले LSG के इस बल्लेबाज़ ने लगाई रनों की झड़ी, अब बिना वक्त गंवाए रिटेन करेंगे संजीव गोयनका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Before IPL 2025, Ayush Badoni played a brilliant innings in DPL, now LSG can retain him

LSGछ आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सभी फ्रंचाइजियों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम के अलावा स्पोर्ट स्टाफ भी बदलते हुए दिख सकते हैं. साल 2022 से आईपीएल में हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपनी टीम से कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.

हालांकि आगामी सीज़न से पहले लखनऊ का एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में आ चुका है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में खेले गए मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली है. इस लिहाज़ से एलएसजी (LSG) के मालिक संजीव गोयनका इस खिलाड़ी को चाह कर भी बाहर नहीं कर सकते हैं.

IPL 2025 से पहले खतरनाक फॉर्म में ये खिलाड़ी

  • आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्यक्रम बल्लेबाज़ आयुष बदोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बदोनी का बल्ला दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में बढ़ चढ़ कर बोला.
  • उन्होंने पुरानी दिल्ली के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी अगुवाई में टीम को जीत भी दिला दी. अब माना जा रहा है कि एलएसजी उन्हें आगामी मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है. वो साल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं.

खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी

  • दिल्ली प्रीमियर लीग में आयुष बदोनी ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 29 गेंद में 57 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई.
  • बदोनी ने 198 रनों का पीछा करते हुए 5 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीता दिया. अपनी पारी के दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 4 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.55 का रहा.

इन 2 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है एलएसजी

  • माना जा रहा है कि एलएसजी (LSG) अपने नियामित कप्तान केएल राहुल को रिलीज़ कर सकती है. राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयंका के बीच बीते सीज़न गर्मा-गर्मी का माहौल देखा गया था.
  • संजीव एक मैच के बाद राहुल से तल्ख लहजे में बात कर रहे थे. ऐसे में राहुल आगामी सीज़न से पहले अपना नाम वापिस ले सकते हैं. उनके अलावा अमित मिश्रा को भी रिलीज़ करने की संभावना है. मिश्रा 41 साल के हो चुके हैं. आईपीएल 2024 में भी उन्हें केवल 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक 

ayush badoni lucknow super giants LSG IPL 2025