IPL 2025 से पहले गरजा Abdul Samad ने ठोका शतक
रणजी ट्रॉफी 2025 के मैच जम्मू-कश्मीर और उड़ीसा का आमना सामना हुआ. जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 270 रनों पर ही ढेर हो गई. कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में उड़ीसा के खिलाफ साहस नहीं दिखा सका. लेकिन, आईपीएल में धमाकेदार बैटिंग करने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी क्लास दिखाई. चौथे पायदान पर बैटिंग करने अब्दुल समद ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.
मेगा ऑक्शन से पहले खींचा फ्रेंचाइजियों का ध्यान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में कुछ ही महीनें को समय बचा है. उससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना हैं. जिसके फ्रेंचाइडियों ने कमर कस ली है. अब्दुल समद (Abdul Samad) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हैदराबाद की टीम ऑक्शन से पहले समद को रिलीज करती है तो उन्हें कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. अब्दुल समद आक्रामक बल्लेबाजी से मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं.
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा Abdul Samad का प्रदर्शन
अब्दुल समद (Abdul Samad) के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कोई खास नहीं रहा. उन्होंने पूरे सीजन में 16 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 18.20 की औसत से सिर्फ 182 रन ही बना सकें. इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक नाबाद 37 रनों की पारी खेली. जबकि साल 2023 में 9 मैचों में सिर्फ 169 रन बनाने में सफल रहे है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें 18वें सीजन से पहले रिलीज कर सकती है.