Yuzvendra Chahal: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. जिसके शुरु होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा है. क्रिकेट गलियारों में 17वें सीजन को लेकर चर्चा जोरों पर है. फैंस हर बार की तरह विराट कोहली से रोहित शर्मा की धुआंधार बैटिंग देखने के लिए बड़े बेताब है. उससे पहले टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र जहल (Yuzvendra Chahal) ने IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर दिया. उन्होंने किसी भारतीय प्लेयर को नहीं इस विदेशी खिलाड़ी के नाम पर लगाई मोहर.
Yuzvendra Chahal ने बताया ये खिलाड़ी जीतेगा ऑरेंज कैप
IPL 2024 का डंका बज चुका है. इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. क्रिकेट के मैदान पर 22 तारीख से फैंस को धड़कन रोक देने वाले मैच एक बार फिर देखने को मिलेंगे. क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस बार उन प्लेयर्स पर रहेगी जो सबसे ज्यादा विकेट और सबसे अधिक रन बनाएंगे.
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र जहल (Yuzvendra Chahal) ने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर अपनी राय सांझा करते हुए कहा, ''ऑरेंज कैप यशस्वी जायसवाल या जोस बटलर को मिलेगी''. हालांकि जायसवाल यह बड़ा कारनामा कर भी सकते हैं क्योंकि, उनकी मौजूदा फॉर्म शानदार है. उन्होंने इंग्लैंड खिलाफ 1 टेस्ट मैच शेष रहते हुए 600 रनों आंकाड़ा पार कर लिया है.
इस खिलाड़ी के सर सज सकती है पर्पल कैप!
आईपीएल बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिलता है. एक समय था कि जब क्रिकेट में गेंदबाजों की चर्चा कम की जाती थी. लेकिन, अब बल्लेबाज अपनी कातिलाना गेंदबाजी से महफिल लूटने में बैटर्स से पीछे नहीं रहते हैं.
युजवेंद्र जहल (Yuzvendra Chahal) से IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजारिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ''मैं दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेंगा. जबकि गुजरात टाइंटस के राशिद खान खान दूसरे स्थान पर रहेंगे''. बता दें कि पिछले साल राशिद ने 17 मैचों में 17 विकेट लिए थे. अंक तालिका में सबसे ज्यादा रन लेने के मामले तीसरे जबकि चहल 14 मैचों में 14 विकेट साथ 5वें पायदान पर रहें.