UP Cricket League: दुनियां भर में घरेलू क्रिकेट टी20 लीग की बाढ़ सी आ गई है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के बाद अब हर देश में टी20 लीग खेली जाने लगी है. इसकी मुख्य वजह फैंस की दिलचस्पी है. क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को कम समय में ज्यादा इंटरटेनमेंट देखने को मिलता है.
120 गेंदों के इस प्रारूप में मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिलती है. जिससे फैंस बोर भी नहीं रहते हैं. उनकी उत्सुकता बरकरार बनी रहती है. वहीं अब भारत में IPL बाद यूपी में मे मिनी IPL लीग शुरु होने जा रही है. जहां फैंस को आईपीएल जैसा ही आनंद मिलेगा.
IPL: भारत में शुरु होने जा रही UP Cricket League
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लंबे समय से यूपी क्रिकेट लीग (UP Cricket League) की प्लानिंग कर रहा था. पिछले महीने इस पर एक बैठक की गई थी. लेकिन इस बार मुहर लग गई है. UP में 15 अगस्त से मिनी IPL की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें IPL की तर्ज पर ही खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. बता दें कि इस लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि 10 से 15 दिन के अंदर इस लीग का समाप्त हो जाएगी.
16 अगस्त को हो सकता ऑक्शन
यूपी क्रिकेट लीग (UP Cricket League) के लिए 16 अगस्त को लखनऊ में खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जा सकता है. जिसमें कुल 90 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. जहां उन्हें IPL की तर्ज पर बोली लगाई जा सकती है.
इस लीग का बजट कम होगा तो ऐसे में नीलामी के दौरान खिलाड़ियों उतना पैसा तो नहीं मिल पाएगा. जितना IPL में मिलता है. खबर हैं कि लीग में प्लेयर्स की न्यूनतम कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है.
अनुमान है कि इस लीग में 6 टीमों को मैदान पर उताराजा सकता है. छह टीमों में मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, नोएडा और लखनऊ शामिल किया गया हैं. टूर्नामेंट शुरु होने से से पहले कानपुर के कमला क्लब में खिलाड़ियों का कैंप भी लगाया जाएगा.
नीलामी में रिंकू सिंह पर होगी सबकी नजर
यूपी क्रिकेट लीग (UP Cricket League) की नीलामी में अलीगढ़ के रिंकू सिंह (Rinku Singh) पर सबकी नजर रहने वाली है. इस विस्फोटक बल्लेबाज को सभी फ्रेंचाइजी मोटी रकम देकर अपनी टीम शामिल करना चाहेगी.
इस लीग में युवा खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका होगा कि वह अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर सकें. इस लीग में आईपीएल खेल चुके कई बड़े खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है.
वहीं उनमें से एक नाम विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू का भी है. अगर रिंकू सिंह को इस लीग में चुना जाता है. तो फ्रेंचाइजी उन्हें बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का जिम्मां भी सौंप सकती है.