IPL 2024: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन के शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. यह खिलाड़ी काव्या मारन के स्वामित्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में तूफानी खेल दिखाते हुए रणजी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. इसी के साथ ही भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है. SRH के इस युवा प्लेयर ने दोहरा शतक ठोक IPL 2024 के गेंदबाजों को भी कड़ी चुनौती दे डाली है.
IPL 2024 से पहले SRH बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक
दरअसल, रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ. अनमोलप्रीत ने पंजाब के इस फैसले को सही साबित किया . उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चंडीगढ़ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी है. उन्होंने बल्ले से तूफानी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंने 205 रनों की नाबाद पारी खेली है. बता दें कि अनमोल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से पहले खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म का नमूना पेश किया है.
पिछले मैच में भी अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार पारी खेली
आपको बता दें कि तीसरे नंबर पर आकर अनमोलप्रीत सिंह ने 329 गेंदों में 62 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 205 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके भी निकले हैं. इससे पहले भी अनमोलप्रीत ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में 60 और 12 रन की पारी खेली थी. खिलाड़ी के लगातार प्रदर्शन ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले अनमोलप्रीत का यह प्रदर्शन SRH के लिए बहुत अच्छी खबर है.
आईपीएल 2024 में अनमोलप्रीत से अच्छे प्रदर्शन की होगी उम्मीद
एसआरएच को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अनमोलप्रीत सिंह से ऐसे ही तूफानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी. एसआरएच खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 38 मैच खेले हैं. 38 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में उनके बल्ले से 59 की स्ट्राइक रेट और 43 की औसत से 2273 रन निकले हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान अनमोल का 267 रन का स्कोर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4…, टी20 वर्ल्ड कप से पहले गरजा हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट का बल्ला, इतनी गेंदों में ठोके 72 रन