Shreyas Iyer: टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था. उन्हें शुरुआती 2 मैचों में शामिल किया गया. लेकिन. अय्यर 4 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके. उनकी खराब फॉर्म के चलते आगामी 3 टेस्ट से बाहर कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ टीम से बाहर चल रहे अय्यर ने रणजी खेलने से भी बचते हुए नजर आए. जिसकी वजह से BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. अब इस पर खुद भारतीय खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बोर्ड को करारा जवाब दिया है.
IPL 2024 से पहले Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. जिसके लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह नजर आ रहे हैं. उनकी बतौर कप्तान केकेआर में वापसी हो चुकी है. वह इस टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्साहित है. आईपीएल से पहले अय्यर ने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने फ्रेंचाइजी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा,
''सबसे बेहतरीन चीज केकेआर का इतिहास देखोगे तो उन्होंने बार टाइटल जीते हैं. बहुत ही बार फाइनल में आ चुके हैं. केकेआर के लिए खेलने वाले को एक लंबी लिस्ट रही है. इस फ्रेंचाइजी के प्लेयर्स काफी करीब रहे हैं. टीम में कोई खिलाड़ी छोटा या बड़ा नहीं सभी एक सामन है. सभी खिलाड़ी एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं.
कप्तानी के नजरिए से जरूरत होती और मैंने महसूस किया है कि कंडिशन के डिसीजन के हिसाब से ऑफ द फिल्ड और ऑन द फिल्ड बड़ी जिम्मेदारी होती है. फैंस के स्टेडियम में होने से ऊर्जा मिलती है मैंने आईपीएल में इसे व्यक्तिगत महसूस किया है और मैं भी बतौर कप्तान फ्रेंचाइजी को लीड़ करने के लिए काफी उत्साहित हूं.''
अय्यर ने बीसीसीआई पर ऐसे साधा निशाना
श्रेयस अय्यर ने यह बयान हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में दिया है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर तो बीसीसीआई के खिलाफ कुछ नहीं कहा. लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में जरूर अपनी भड़ास ये कहते हुए निकाली है कि सभी खिलाड़ी को एक समान देखना चाहिए. बता दें रणजी ट्रॉफी ना खेलने की वजह से वो काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे थे. इसके बाद उन्हें सालाना सैलरी के कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होना पड़ा.
BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट इस महीने रिलीज कर दिया था. जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखने को मिला था. इरफान पठान से लेकर कई पूर्व खिलाड़ी ने बीसीसीआई के इस फैसले से नाराजगी जाहिर की. हालांकि, इसके पीछे श्रेयस अय्यर के रूढ़ रवैये को जिम्मेदार ठहराया गया था. उन्होंने फीट होने के बावजूद भी रणजी नहीं खेलने के लिए कमरदर्द का बहाना बना दिया. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने अपना चाबुक चलाने हुए अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, IND vs ENG 5वें टेस्ट के बीच विराट कोहली के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान