IPL के अगले सीजन से पहले संजय दत्त ने क्रिकेट की दुनिया में मारी एंट्री, करोड़ों खर्च कर तैयार की शाहरुख से भी तगड़ी टीम

Published - 25 Jun 2023, 10:50 AM

sanjay dutt buys a team in zim afro t10 cricket league in zimbabwe

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अब लीग क्रिकेट की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने हाल ही में टी10 क्रिकेट लीग में एक टीम खरीदी थी. अब वह एक और क्रिकेट लीग टीम के मालिक बन गए हैं। बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, प्रीति जिंटा के बाद अब संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी लीग क्रिकेट बिजनेस में टीम मालिक के तौर पर उतर आए हैं। आइये आपको बताए पूरा मामला...

Sanjay Dutt ने दिखाई जिम एफ्रो टी10 क्रिकेट लीग में दिलचस्पी

 Sanjay dutt, zim afro t10 cricket league, Harare Hurricane

संजय दत्त ने हाल ही में हरारे हरिकेन्स टीम खरीदी है। आईपीएल ने विश्व क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बना लिया है। इसके चलते सभी देशों में लीग क्रिकेट का चलन बढ़ने लगा है। इस तर्ज पर जिम्बाब्वे ने भी जिम अफ्रो टी10 क्रिकेट लीग नाम से एक लीग भी शुरू की है, जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने दिलचस्पी दिखाई है.

संजय दत्त ने जिम एफ्रो टी10 क्रिकेट लीग में हरारे हरिकेंस टीम खरीदी है। जिम टी10 एक तेज़ क्रिकेट प्रारूप है। इस टीम को संजय दत्त ने सोहन रॉय के साथ मिलकर खरीदा है। सोहन रॉय एरिस ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक हैं। यह संजय दत्त की दूसरी क्रिकेट टीम है। बता दें कि संजय दत्त ने इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट लीग की टीम लाहौर कलंदर के सहमालिक है।

संजय दत्त ने कहा

 Sanjay dutt, zim afro t10 cricket league, Harare Hurricane

आपको बता दें कि जिम एफ्रो टी-10 की शुरुआत 20 जुलाई से होगी जबकि फाइनल मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा. जिम एफ्रो टी10 टीम खरीदने के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मीडिया से कहा,

"भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है। यह देश के सबसे बड़े खेलों में से एक है। मेरा मानना है कि यह खेल दुनिया के हर कोने तक पहुंचना चाहिए। जिम्बाब्वे का एक समृद्ध खेल इतिहास है और इसमें शामिल होना और प्रशंसकों को अच्छा समय बिताने में मदद करना कुछ ऐसा है जो वास्तव में मुझे खुशी देता है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जिम एफ्रो टी10 में हरारे हरिकेन्स वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेगा।''

संजय दत्त के साथ टीम खरीदने पर बोले सोहन रॉय

अनुमान है कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हरारे हरिकेंस को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। एरिज़ ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के मालिक और सीईओ सर सोहन रॉय ने ज़िम्बाब्वे में टीम खरीदने के बाद कहा,

"मुझे संजय दत्त के साथ काम करने में खुशी हो रही है क्योंकि हम जिम एफ्रो टी10 में अपनी टीम हरारे हरिकेंस को लॉन्च कर रहे हैं। हैं। टी10 क्रिकेट का सबसे मनोरंजक और मनोरंजक प्रारूप है और इसने मुझे अपने बचपन के सपने को पूरा करने का मौका दिया है। मैं चाहता हूं कि जिम एफ्रो टी10 में सर्वश्रेष्ठ टीम जीते।"

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की पीठ में छुरा घोपने के बाद राहुल द्रविड़ ने लगाया मक्खन, बताया टीम में वापसी करने का टोटका

Tagged:

ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.