RCB: क्रिकेट के गलियारों में IPL 2024 की चर्चा जोरों पर है. फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. क्योंकि 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले RCB और उसके समर्थकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसे जानने के बाद उनकी खुशी परवान चढ़ सकती है. जी हां, आरसीबी का एक धुरंधर खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में लौट चुका है जो मैदान पर उतरते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के परखच्चें उड़ा देखा. इस खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले विस्फोटक शतकीय पारी खेलकर कोहराम मचा दिया.
IPL 2024 से पहले RCB के प्लेयर ने खोले अपने हाथ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के घातक ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) रैड बॉल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने तेवर दिखा रहे हैं. उन्होंने विलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 103 रन की पारी खेली. इस दौरान ग्रीन के बल्ले से 16 चौके भी देखने को मिले. उनके इस शतक के बाद स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने स्टेडिंग ऑवेशन से कंगारू खिलाड़ी का सम्मान किया. IPL 2024 से पहले कैमरून ग्रीन का इस परफोर्म RCB के लिए लकी साबित हो सकता है. क्योंकि ग्रीन धमाकेदार बैटिंग के साथ घातक गेंदबाजी से मैच पलटने का माद्दा भी रखते हैं.
Cameron Green scored a century against New Zealand in New Zealand. 👏
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 29, 2024
- Great news for RCB ahead of IPL 2024. pic.twitter.com/PHU6Og7Si5
ग्रीन को RCB ने MI से किया ट्रेड
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेतते हुए नजर आएंगे. उन्हें RCB ने ट्रेड विंडो के तहत 17.50 करोड़ की भारी रकम चुकाई. बता दें कि ग्रीन ने 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से कोई बुरा प्रदर्शन नहीं किया था. उनके आंकड़ो पर नजर डाले को उन्होंने 16 मैचों में करीब 50 से ऊपर की शानदार औसत से बल्लेबाजी की. उन्होंने 452 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकलें.
यह भी पढ़ें: GT कप्तान शुभमन गिल ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी के पिता से की मुलाकात, IPL 2024 में डेब्यू देने का किया वादा