RCB के लिए आई गुड न्यूज, खतरनाक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, सिर्फ इतनी गेंद में तूफानी शतक ठोक की कीवी गेंदबाजों की कुटाई

Published - 29 Feb 2024, 08:22 AM

before-ipl-2024-rcb-player-cameron-green-hit-a-century-against-new-zealand-in-1st-test-match

ग्रीन को RCB ने MI से किया ट्रेड

Cameron Green

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेतते हुए नजर आएंगे. उन्हें RCB ने ट्रेड विंडो के तहत 17.50 करोड़ की भारी रकम चुकाई. बता दें कि ग्रीन ने 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से कोई बुरा प्रदर्शन नहीं किया था. उनके आंकड़ो पर नजर डाले को उन्होंने 16 मैचों में करीब 50 से ऊपर की शानदार औसत से बल्लेबाजी की. उन्होंने 452 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकलें.

यह भी पढ़ें: GT कप्तान शुभमन गिल ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी के पिता से की मुलाकात, IPL 2024 में डेब्यू देने का किया वादा

Tagged:

Australia Cricekt Team IPL 2024 Cameron Green RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.