IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज 2 महीने से भी कम का समय बचा है. आगामी सीज़न का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस बार कई खिलाड़ी एक दूसरी फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नज़र आएंगे. वहीं सीज़न शुरू होने से पहले फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने इतिहास रच दिया है. टीम के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई, जिसे हासिल करने के लिए दुनिया की बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजियां केवल ख्वाब ही देख पाती हैं.
आईपीएल 2024 से पहले RCB ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने बड़ा कारनामा किया है. डिपोर्ट्स एंड फाइनंज़ के अनुसार 'आरसीबी एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स टीम बनी है'. बता दें कि मौजूदा समय में भी आरसीबी को सोशल मीडिया पर आईपीएल की और फ्रेंचाइजियों की तुलना में अधिक पसंद किया जाता है. मौजूदा वक्त में इंस्टाग्राम पर आरसीबी को 12 मिलियन यूज़र्स फॉलो करते हैं. वहीं एक्स पर इस टीम को 7 मिलियन यूज़र्स फॉलो करते हैं, जबकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आरसीबी को 10 मिलियन यूज़र्स फॉलो करते हैं, जो इस टीम की लोकप्रिता को दर्शाने के लिए काफी है.
RCB is the most popular Asian sports team on Instagram in December. (Deportes and Finanzas). pic.twitter.com/rW00xiFHYc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2024
साल 2024 में नए जोश के साथ आगाज़ करेगी फ्रेंचाइजी
आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में भाग लेकर कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. टीम ने आगामी सीज़न के लिए अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू भी कर दिया है. साल 2022 से आरसीबी की कप्तानी संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस से इस बार टीम को खासा उम्मीदें होंगी. वे इस बार टीम के 16 साल के सूखे को खत्म कर बैंगलौर को पहला खिताब दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे. मौजूदा वक्त में फाफ के अलावा विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं.
IPL 2024 के लिए RCB का फुल स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
यह भी पढ़ें: “वो धोनी ही है बस…” अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना एमएस धोनी टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी