IPL 2024 : आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है. उन्होंने आगामी सीजन के लिए रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को अपनी टीम की कप्तानी सौंपी है. इसी कड़ी में अब एक और फ्रेंचाइजी ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है. उन्होंने टीम की कमान एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को सौंपी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये टीम
इस फ्रेंचाइजी ने IPL 2024 से कप्तान बदल दिया
दरअसल, दुनिया भर में आईपीएल की तर्ज पर टी20 लीग खेली जाती हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट लीग खेली जाती है, जिसे बिग बैश लीग के नाम से भी जाना जाता है. इस लीग का मौजूदा सीजन आईपीएल 2024 से चार महीने पहले शुरू हो चुका है. इस बीच टूर्नामेंट की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. पर्थ स्कॉर्चर्स ने ऑलराउंडर एरोन हार्डी को स्टैंड-इन कप्तान नियुक्त किया है। वह मौजूदा सीज़न के लिए एश्टन टर्नर की जगह लेंगे, जो अपने दाहिने घुटने में फटे मेनिस्कस के कारण बाहर हैं.
All-rounder Aaron Hardie has been appointed as the stand-in captain for the Perth Scorchers, stepping in for Ashton Turner, who is sidelined due to a meniscus tear in his right knee. Josh Inglis has been named as the deputy captain in Turner's absence. pic.twitter.com/TZwN5VKA6B
— CricTracker (@Cricketracker) December 24, 2023
जोश इंगलिस को उप-कप्तान बनाया गया
आपको बता दें कि टर्नर की अनुपस्थिति में जोश इंगलिस को उपकप्तान बनाया गया है. लेकिन अब पर्थ स्कॉर्चर्स ने एश्टन टर्नर की गंभीर चोट के बाद बिग बैश लीग (बीबीएल) सीजन 13 के शेष के लिए उभरते हुए ऑलराउंडर एरोन हार्डी को अपना स्टैंड-इन कप्तान नियुक्त किया है. हार्डी के पास इनपुट के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस होंगे क्योंकि वह उनके डिप्टी हैं. आईपीएल 2024 से पहले बीबीएल में यह बड़ा बदलाव है.
एरोन हार्डी विश्व कप 2023 की टीम के कप्तान होंगे
जानकारी के लिए बता दें कि टर्नर दाहिने घुटने में चोट के कारण 2023-24 के घरेलू सीजन में खेल रहे थे और 20 दिसंबर को पर्थ स्टेडियम में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय उन्हें दर्द का अनुभव हुआ. इसके कारण उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में हुए स्कैन में सर्जरी की जरूरत की पुष्टि हुई.
इसके बाद उनका आगे खेलना मुश्किल हो गया है. इसी के चलते टीम ने अब ये जिम्मेदारी एरोन हार्डी को दी है. आपको बता दें कि 24 साल के बैटिंग ऑलराउंडर एरोन हार्डी को हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मौका मिला था. इसके बाद वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए. इस दौरान उनका प्रदर्शन औसत रहा है.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, हार्दिक के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल