IPL 2024: भारत में हर साल की तरह अगली साल IPL 2024 खेला जाना है. जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल बीसीसीआई का पूरा फोकस ICC विश्व कप 2023 पर है. वर्ल्ड कप के समाप्त हो जाने के बाद BCCI नीलामी की तैयारी में जुट जाएगा.
मगर उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची BCCI को सौंपनी होगी. आपको बता दें कि इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.
IPL 2024 से पहले मुंबई ने इन 4 खिलाड़ियों को किया बहार
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए सभी 5 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में हम आपको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा रिलीज किए गए और रिटेन किए गए महिला खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 2024 के लिए धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट और सोनम यादव को बाहार का रास्ता दिखा दिया गया है.
Mumbai Indians ने पहले सीजन में ही बनी चैंपियन
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 2023 में खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) ने शानदार प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी में MI ने पहले ही सीरीज में विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल अपने नाम कर लिया जबकि दिल्ली को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. बता देंकि मुंबई ने पिछले साल 8 में से 6 मुकाबले जीते. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस साल IPL 2024 भी एमआई अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन: अमनजोत कौर, एमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर C), हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्टिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंकन बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव.
Mumbai Indians women's team Retained and Released players in the WPL 2024. pic.twitter.com/Npuo8RI78y
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 19, 2023