IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक इन 4 खतरनाक खिलाड़ियों को किया रिलीज

Published - 19 Oct 2023, 10:16 AM

IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक एक साथ इन 4 खतरनाक खिलाड़ियों को किया...

IPL 2024: भारत में हर साल की तरह अगली साल IPL 2024 खेला जाना है. जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल बीसीसीआई का पूरा फोकस ICC विश्व कप 2023 पर है. वर्ल्ड कप के समाप्त हो जाने के बाद BCCI नीलामी की तैयारी में जुट जाएगा.

मगर उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची BCCI को सौंपनी होगी. आपको बता दें कि इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.

IPL 2024 से पहले मुंबई ने इन 4 खिलाड़ियों को किया बहार

MI vs GG, Women's Premier League 2023, Highlights: Mumbai Indians Blank Gujarat Giants By 55 Runs, Qualify For Play-Offs | Cricket News

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए सभी 5 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में हम आपको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा रिलीज किए गए और रिटेन किए गए महिला खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 2024 के लिए धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट और सोनम यादव को बाहार का रास्ता दिखा दिया गया है.

Mumbai Indians ने पहले सीजन में ही बनी चैंपियन

WPL 2023 Awards: WPL के स्‍टार परफॉर्मर्स से हो रूबरू, जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा अवॉर्ड? - wpl final 2023 mumbai indians win trophy healy mathews most valuable player meg lanning

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 2023 में खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) ने शानदार प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी में MI ने पहले ही सीरीज में विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल अपने नाम कर लिया जबकि दिल्ली को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. बता देंकि मुंबई ने पिछले साल 8 में से 6 मुकाबले जीते. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस साल IPL 2024 भी एमआई अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन: अमनजोत कौर, एमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर C), हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्टिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंकन बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया

मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव.

यह भी पढ़े: रवींद्र जडेजा के भाई के अंदर आई सूर्या की आत्मा, 240 के स्ट्राइकरेट के से उतारा गेंदबाजों का भूत, कूट डाले इतने रन

Tagged:

WPL 2024 IPL 2024 Mumbai Indians Women
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.