IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉन की कप्तानी में साल 2008 में IPL का पहला खिताब जीता था. उसके बाद राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में साल 2013 में रनअप रही. उसके बाद इस RR का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. पिछले साल संजू सैमसन की कैप्टेंसी में राजस्थान ने 14 मुकाबले खेले. जिसमें 7 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
जिसकी वजह से फ्रेचाइजी IPL 2024 से पहले कई खिलाड़ियों को नीलामी के लिए छोड़ दिया. इस इस लिस्ट में एक बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज का नाम भी शामिल है. राजस्थान ने इस युवा प्लेयर को लखनऊ से ट्रेड कर बड़ी गलती कर दी है. इन दिनों यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में रन बना रहा है.
IPL 2023 से पहले खतरनाक फॉर्म लौटा ये खिलाड़ी
Devdutt Padikkal
IPL 2024 से पहले रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी का दिल जीत रहे हैं. इस लिस्ट में राजस्थान रॉलयल्स के लिए खेल चुके देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का भी नाम शामिल है. जो कि इन दिनों रणजी में कर्नाटका के लिए खेल रहे हैं.
उन्होंने रणजी में इस सीजन का तीसरा शतक पूरा कर किया. हालांकि दोहरा शतक जड़ने से महज 7 रन चूक गए. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 44 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस मौजूदा फॉर्म का फायदा LSG को आगामी सीजन में मिल सकता है. क्योंकि इससे पहले देवदत्त के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिल चुके हैं.
LSG ने पडिक्कल को RR से ट्रेड कर किया फायदे का सौदा
आक्शन से पहले सभी टीमें अपने बेस्ट स्क्वाड पाने के चक्कर में कई बार ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर देती है. जो उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर देते हैं. ऐसा कुछ राजस्थान ने ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स ने किया है. बता दें कि IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को ट्रेड कर लिया है.
उसके लिए लखनऊ तेज गेंदबाज़ आवेश खान को कुर्बानी देनी पड़ी. बता दें कि देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में कुल 92 मैचों में 33.34 की औसत से 2768 रन बनाए हैं.उन्होंने 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. इस खिलाड़ी को शामिल करने बाद LSG की टीम बैटिंग ऑर्डर में पहले से ओर भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां