KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले केकेआर (KKR) का स्क्वाड बेहद घातक नजर आ रहा है. मिनी नीलामी में मेंटॉर गौतम गंभीर ने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगी बोली (24.75 करोड़) लगाकर मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है. वहीं आईपीएल के 17वें सीजन से पहले केकेआर के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि उनका एक युवा पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुका है. जिसने टी20 प्रारुप में 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी शतक ठोक सबको हैरत में डाल दिया.
IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटा KKR का ये खिलाड़ी
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए दुबई में हुए मिली ऑक्शन हुआ. उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को (50 लाख) में रिटेन करने का फैसला किया. जो कि केकेआर के लिए काफी फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है.
बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले रहमानुल्लाह गुरबाज जबरदस्त फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने UAE के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. इस मैच में गुरबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के देखने को मिले.
टी20 में शतक ठोकने वाले बनें तीसरे अफगान खिलाड़ी
टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना आसान नहीं होता है. दिग्गज बल्लेबाज इस प्रारुप में सेंचुरी लगाने से महरुम है. लेकिन अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 22 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) टी20 में शतक लगाने वाले तीसरे अफगानी प्लेयर बन गए हैं. इसे पहले यह कारनामा साल 2016 में अहमद शहजाद और 2019 में हजरतुल्लाह जजई ने किया था. वहीं 4 साल गुरबाज ने इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया.
IPL 2023 में कुछ ऐसा रहा गुरबाज का प्रदर्शन
रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को आईपीएल 2023 में ही डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी बल्लेबाजी से फ्रेंचाइजी ही नहीं बल्कि फैंस का भी दिल जीत लिया. हमानुल्लाह गुरबाज ने 11 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 227 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले सर्वाधिक 81 रनों की पारी भी देखने को मिली. उम्मीद है कि वह 2024 में KKR के लिए कुछ बड़ा धमाका कर सकते हैं. जिस हिसाब से वह आक्रामक फॉर्म में चल रहे हैं.
IPL 2024 के लिए KKR का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा(उपकप्तान ), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन.
यहां देखें VIDEO
Maiden T20I Century! A Magnificent Innings By Gurbaz 👏#UAEvAFG pic.twitter.com/RKkVCbaG5Q
— FanCode (@FanCode) December 29, 2023
यह भी पढ़ें: 3 दिन में मिली दर्दनाक हार पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कप्तानी पर कह दी ऐसी बात, रोहित को लग जाएगी मिर्ची