IPL 2024 से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, करीना कपूर ने खरीदी कोलकाता की टीम, सदमे में शाहरूख फैंस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Before ipl 2024 kareena kapoor bought kolkata team in ispl

IPL 2024: फिल्म और क्रिकेट का नाता बहुत पुराना है. पहले फिल्म अभिनेत्रियां और क्रिकेटर्स की शादियों की वजह से ये दोनों क्षेत्र एक दूसरे के रहते थे लेकिन अब व्यवसायिक रुप से ये दोनों क्षेत्र काफी नजदीक आ गए हैं. दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री जूही चावला हैं. वहीं पंजाब किंग्स की सह मालकिन अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं. अब IPL 2024 से पहले बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी एक टीम खरीद ली है.

आईपीएल से पहले करीना कपूर ने खरीदी टीम

kareena kapoor

IPL 2024 से पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी क्रिकेट से बतौर निवेशक जुड़ गयी हैं. करीना ने इसी साल से शुरु हो रहे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में कोलकाता की टीम खरीदी है. टेनिस बॉल से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में करीना के अलावा भी कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से ये लीग अपने शुरुआत से पहले ही चर्चा में आ गई है.

अमिताभ और अक्षय भी लीग का बन चुके हैं हिस्सा

Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan

करीना कपूर (Kareena Kapoor) से पहले अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार इस लीग में अलग अलग टीमें खरीद चुके हैं. अमिताभ बच्चन ने मुंबई की टीम खरीदी है जबकि अक्षय कुमार ने श्रीनगर की टीम खरीदी है. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और करीना कपूर के जुड़ने से आईएसपील एक बड़े ब्रांड के रुप में विकसित होता हुआ नजर आ रहा है.

ऐसा है लीग का प्रारुप

ISPL ISPL

IPL 2024 से पहले आयोजित होने वाला आईएसपीएल (ISPL) एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट हैं. ये टी 10 फॉर्मेट में खेला जाना है. इसका आयोजन 2 मार्च से 9 मार्च 2024 के बीच होना है. इसमें 6 टीमें हैं और 19 मैच खेले जाने हैं. मुंबई, कोलकाता, श्रीनगर के अलावा अन्य 3 टीमें हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई है. इस लीग का मकसद छोटे शहरों की प्रतिभाओं को बड़ा मंच देना है.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 से करीबी दोस्त ने लगाया 15 करोड़ का चूना, रांची में केस दर्ज

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में विराट कोहली को करोड़ों का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, RCB ने मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

shah rukh khan IPL 2024