सिर्फ 50 लाख में आशीष नेहरा ने तैयार किया दूसरा हार्दिक पंड्या, सिर्फ इतनी गेंदों में 149 रन ठोक मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024: सिर्फ 50 लाख में आशीष नेहरा ने तैयार किया दूसरा हार्दिक पंड्या, सिर्फ इतनी गेंदों में 149 रन ठोक मचाई सनसनी

IPL 2024: इंंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 24 मार्च से हो सकती है. बीसीसीआई आने वाले कुछ ही दिनों में आईपीएल का पूरा शेड्यूल रिलीज कर देगा. आईपीएल का पहला मुकाबला गतचैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रनर अप गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा सकता है.

उससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए खुशी की बात यह कि कोच आशिष नेहरा ने नीलामी में जिस खिलाड़ी को 50 लाख रूपये में खरीदा था. उस युवा खिलाड़ी बल्ले से कोहराम मचा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 149 रनों की विशाल पारी खेलकर फ्रेंचाइजी को सप्राइज दें दिया है. इस प्लेयर को हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा हैं.

IPL 2024 से पहले GT के इस प्लेयर ने ठोका  तूफानी शतक

Azmatullah Omarzai (2) Azmatullah Omarzai

IPL 2024 से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर हैं. जहां 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को भले श्रीलंका ने 42 रनों से जीत लिया हो, लेकिन, उनकी जीत से ज्यादा चर्चा अफगानिस्तान के ऑल राउंडर अजमतुल्लाह उमजई (Azmatullah Omarzai) की हो रही है.

जिन्होंने नाबाद रहते हुए 115 गेंदों में 149 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के देखनों को मिले. अजमतुल्लाह की विस्फोटक पारी के दम अफ अफगानिस्तान की टीम 339 रनों तकर पहुंने में सफल रही हैं. लेकिन अंत में 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

मास्टरमाइंड 'आशीष नेहरा' का दांव कर गया काम

publive-image Azmatullah Omarzai IPL 2024

गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा फ्रेंचाइजी के लिए मास्टरमाइंड साबित हुए हैं. उनकी कार्यकाल में GT की टीम पहले ही सीजन में चैपियन बनने में सफल रही है. जबकि दूसरे सीजन में फाइनल का सफल तय करते हुए 2023 में CSK से हार का सामना कना पड़ा. लेकिन,आशीष नेहरा एक एनिमेटेड चरित्र के रूप में उभरे हैं. उन्होंने दुंबई में हुई नीलामी में कई टैलेंटेड युवा प्लेयर को अपना निशाना बनया. जिन्हें वह खरीदने में सफल भी रहे.

उस लिस्ट में अफगानिस्तान के ऑल राउंडर अजमतुल्लाह उमजई (Azmatullah Omarzai) का नाम शामिल है. जिन्हें उन्होंने मात्र 50 लाख में खरीद लिया. IPL 2024 में यह खिलाड़ी GT के लि फायदे का सौदा साबित हो सकता है. जिस तरह से अजमतुल्लाह उमजई ने श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग की है. उस तरह से वह आईपीएल में गर्दा उड़ा सकते हैं.

यह भी पढ़े: IND vs ENG: इस वजह से नहीं हुआ है आखिरी तीन मैच के लिए टीम का ऐलान, हुआ सनसनीखेज़ खुलासा

Gujrat Titans IPL 2024 Azmatullah Omarzai SL vs AFG 2024