IPL 2023 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, यह खतरनाक 3 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से हुआ बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, यह खतरनाक 3 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से हुआ बाहर

इंडियन प्रिमियर लीग का 16 वां सीजन (IPL 2023) शुरु होने वाला है. लीग की सबसे बड़ी टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि फाफ डु प्लेसी की कप्तानी इस बार RCB पहली बार IPL चैंपियन बनेगी. लेकिन सीजन शुरु होने के पहले ही RCB और उसके फैंस को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार ऑलराउंडर इंजर्ड हो गया है. आरसीबी ने मिनी नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये खर्च कर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था.

आईपीएल से पहले इंजर्ड हुए Will Jacks

England all-rounder Will Jacks heads home from Bangladesh due to injury | Shropshire Star

इंग्लैंड के खिलाफ विल जैक्स (Will Jacks) अपनी टीम के साथ बंग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए पहुँचे थे. दूसरे वनडे के दौरान विल जैक्स (Will Jacks) इंजर्ड हो गए जिसके बाद उन्हें दौरे को बीच में ही छोड़ कर इंग्लैंड वापस लौटना पड़ रहा है. वे जल्द स्वदेश लौटेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया, "दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान विल जैक्स को जांघ में चोट लग गई है, वे बेहतर इलाज के लिए जल्द स्वदेश लौटेंगे, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

जैक्स के पास लगभग 1 माह का समय

IPL 2023: Bad news for Bangalore team.. Injured Rs 3.20 crore player.. Out of IPL? | Will jacks injured out of england vs bangladesh odi and t20 series may missed ipl 2023 royal challengers bangalore

IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. आरसीबी का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 2 अप्रैल को है. शेड्यूल के अनुसार देखा जाए तो विल जैक्स (Will Jacks) के पास इंजरी से रिकवर कर टीम से जुड़ने के लिए 28 दिन का समय है. जैक्स (Will Jacks) निश्चित रुप से ये चाहेंगे कि वे इन 28 दिनों में खुद को फिट कर लें और दुनिया की सबसे महंगी लीग की सबसे बड़ी टीमों में से एक की तरफ से खेलने का आनंद उठा सकें.

टी 20 में जड़ा है शतक

Sa T20 League Will Jacks Brilliant Knock Helps Pc Post A Total Of 216 On Their 20 Overs in Tamil - தமிழ்

विल जैक्स (Will Jacks) को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव तो नहीं है लेकिन टी 20 लीग में इस 24 साल के खिलाड़ी ने अपना लोहा मनवाया है. जैक्स ने अलग अलग लीग्स में अबतक 109 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 29.80 की औसत से 2,802 रन बनाए हैं. इस दौरान जैक्स के बल्ले से 23 अर्धशतक और 1 शतक निकले हैं. जैक्स का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 108 रन है. इसके अलावा जैक्स ने 26 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कैच के लिए जोखिम में डाल दी जान, बाउंड्री पर 6 फीट छलांग लगाकर सरफराज की दिलाई विकेट, मंजर देख हर कोई रह गया दंग

RCB IPL 2023 Will Jacks