रणजी ट्रॉफी में आज यानी 26 जनवरी को सर्विसेस और राजस्थान के बीच कांटे की जंग जारी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर वापसी कर रहे है। वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। हालांकि, वह बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे। लेकिन, वह वहां भी इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के द्वारा आराम करने और रिहैब में समय गुजारने की सलाह दी गई थी। लेकिन, अब दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी दमदार वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से तबाही मचा दी है। सर्विसेस के खिलाफ मुकाबले में चाहर ने रजत पालिवाल एंड कम्पनी की कमर तोड़ कर रख दी।
Deepak Chahar ने घरेलू क्रिकेट में की वापसी
राजस्थान और सर्विसेस के बीच बर्कातुल्लाह खान स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के बायं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने करीब 2 महीने के बाद मैदान पर वापसी की है। उन्होंने सर्विसेस के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजो को जमकर परेशान किया है। चाहर इन स्विंग और आउट स्विंग कराने में माहिर माने जाते है।
उनकी गेंदबाजी का सामना करना हर किसी बल्लेबाज की बसकी बात नही है। इसका उदाहरण उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में दे दिया है। वहीं अब वह अपनी करिश्माई गेंदबाजी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जमकर वाहवाही लूट रहे है। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 9.4 ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने 40 रन खर्च कर 2 विकेट झटके। लेकिन, वह दूसरी पारी में विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन, उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाज को रन नहीं बनने दिए।
Deepak Chahar चोट के चलते हुए टीम इंडिया से बाहर
एक समय ऐसा तब जब दीपक चाहर (Deepak Chahar) भारतीय टीम की टी20 में रीढ़ की हड्डी माने जाते थे। लेकिन, उनका चोट के कारण टीम में अंदर बाहर जाना लगा रहता है। पिछले कुछ समय से यह खिलाड़ी अपनी चोट के चलते लगातार टीम से बाहर बैठा हुआ। दीपक एशिया कप के बाद से चोट से गुजर रहे है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भी उन्हें बाहर रखा गया था। लेकिन, इसके बाद उनकी वापसी बांग्लादेशी दौरे पर हुई थी। लेकिन, वहां 7 दिसंबर को खेले एकदिवसीय मुकाबले में वह चोटिल हो बैठे और उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है। लेकिन, फिलहाल खुशी की बात यह है कि यह तेज गेंदबाज अब बिल्कुल फिट है और वापसी करने को बेताब है।