IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का ऐसा पहला सीजन है जो खिलाड़ियों की चोट की वजह से काफी चर्चा में है. 16 वें सीजन में शायद ही ऐसी कोई टीम हो जिसका कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर न हुआ हो. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) को भी अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रुप में बड़ा झटका लगा है. पिछले साल के आखिरी कुछ घंटो में जानलेवा हमले के शिकार हुए पंत IPL 2023 से बाहर हैं. पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और पूरा मैनेजमेंट के साथ ही टीम के सभी खिलाड़ी उनसे जुड़े हुए हैं. हाल में टीम के दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी पंत को लेकर एक अहम बयान दिया है.
मैं हमेशा तेरे पास हूं- अक्षर पटेल
हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें अक्षऱ पटेल (Axar Patel) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अपनी भावना प्रकट की है. अक्षर ने कहा, 'मेरी पंत से लगातार बातचीत होती रहती है, वो कहता है कि ये सब क्या है, मैं उसे बोलता हूँ देख मैं तुमसे मिलने आऊं या न आऊं लेकिन मैं तेरे लिए हमेशा तेरे पास ही हूँ. तुझसे दिल का रिश्ता है.'
🗣: Apna toh dil se rishta hai 🤗
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 30, 2023
📽 | Bapu's 💌 for #RP17 is giving us massive friendship goals 🥺💙#YehHaiNayiDilli #IPL2023 | @akshar2026 | @RishabhPant17 pic.twitter.com/aHreNpsH92
हमारा मेन लीडर घायल हो चुका है
अक्षऱ (Axar Patel) ने आगे कहा, 'हमारा मेन लीडर घायल हो चुका है और हम उसे मैच के दौरान बहुत मिस करेंगे. उसकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है. हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ठीक हो जाएगा. हम सभी उसके जल्द जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.' बता दें कि अक्षर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी अच्छे हैं इस लिहाज अक्षर का ये भावुक बयान देना लाजमी है.
वॉर्नर करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) ने बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर को कप्तान बनाया है. वार्नर का IPL रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. वे अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में IPL चैंपियन बना चुके हैं. इसके साथ ही डेविड वार्नर IPL के सर्वाधिक सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. वार्नर ने 162 मैचों में 42.01 की बेहतरीन औसत से 5,881 रन बनाए हैं. इस दौरान वार्नर ने 4 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 126 है.