भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाफ कोर्ट में दर्ज हुआ केस, बिना खेले ही रद्द होगा मुकाबला, जानिए पूरा मामला

Published - 11 Sep 2025, 11:05 AM | Updated - 11 Sep 2025, 11:25 AM

Asia Cup 2025

India vs Pakistan : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने 9 सितंबर को अपने पहले मुक़ाबले में मेज़बान यूएई को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। भारत को अपना अगला मुक़ाबला पाकिस्तान के विरुद्ध खेलना है। 14 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2025) का मैच दुबई में खेला जाना है।

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के मैच को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में सरहद और सियासी तनाव काफी बढ़ गया है। इस बीच कुछ छात्रों ने इस मुकाबले को रद्द करने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

India vs Pakistan मैच के खिलाफ कोर्ट में पहुंचा मामला

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई है, जिसमें 14 सितंबर को दुबई में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) टी-20 एशिया कप (Asia Cup) मुकाबले को रद्द करने की मांग की गई है। यह याचिका उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ छात्रों ने दायर की है। उनका कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की घटनाओं के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय सम्मान और जनभावनाओं के साथ समझौता करने जैसा है।

नागरिकों के बलिदान से बढ़कर नहीं क्रिकेट

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के खिलाफ दर्ज की गई याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि क्रिकेट को न तो राष्ट्रीय हित से ऊपर रखा जा सकता है और न ही नागरिकों के जीवन तथा सैनिकों के बलिदान से। याचिका में यह भी आग्रह किया गया है कि राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 को लागू करने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ। यह याचिका अधिवक्ताओं स्नेहा रानी, अभिषेक वर्मा और मोहम्मद अनस चौधरी की ओर से दाखिल की गई है।

सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की दरख्वास्त

याचिकाकर्ताओं ने सर्वोच्च न्यायालय से भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले वाले मामले में दखल देने की गुज़ारिश की है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला यह हाई-प्रोफाइल मुकाबला, जिसे अक्सर विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा खेल माना जाता है, एशिया कप (Asia Cup) का मुख्य आकर्षण है।

हालांकि, याचिका में राष्ट्रीय सुरक्षा और जनभावनाओं से जुड़ी चिंताओं को उठाए जाने के बाद इस मैच पर संदेह की स्थिति पैदा हो गई है। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई निर्धारित तारीख से पहले कर सकता है।

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान व पीओके (POK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई पर भारतीय सेना ने भी कठोर प्रहार किया और कई सैन्य अड्डों को तबाह किया था। 7 से 10 मई तक चली इस झड़प के बाद सीज़फायर हुआ। इन घटनाओं के बावजूद भारत-पाक (India vs Pakistan) मैच को लेकर फैन्स में नाराज़गी बनी हुई है।

India vs Pakistan मैच का बहिष्कार करने की अपील

कश्मीर में सेवा दे चुके सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने देशवासियों से एशिया कप (Asia Cup 2025) मैच न देखने की अपील की। उनका कहना है कि क्रिकेट का आनंद लेने से पहले नागरिकों और सैनिकों के उन बलिदानों को याद करना चाहिए, जिन्होंने आतंकवाद से लड़ते हुए प्राण गंवाए। उन्होंने स्वयं एशिया कप (Asia Cup 2025) का बहिष्कार करने का ऐलान किया और लोगों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया।






View this post on Instagram

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

भारत की धमाकेदार जीत, 9 विकेट से दी यूएई को शिकस्त

भारत ने अपने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में मेजबान यूएई को 9 विकेट से हराकर भारत ने जीत से शुरुआत की। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 7 रन देकर चार विकेट झटके, वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 3 विकेट 4 रन देकर अपने नाम किए। इस तरह पूरी यूएई टीम 13.1 ओवर में केवल 57 रन पर सिमट गई।

जवाब में, भारत ने लक्ष्य 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके, शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर तेज़तर्रार 20 रन बनाए और कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब लोगों को 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है।

ये भी पढ़े : "इसलिए वो नंबर-1 टीम है...", हार के बाद भी टीम इंडिया के फैन हो गए UAE कप्तान, भारतीयों की जमकर की तारीफ

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Pahalgam Attack Operation Sindhoor

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हाई-प्रोफाइल मैच 14 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और शहीदों के बलिदान के साथ समझौते जैसा है। इसी वजह से उन्होंने मैच को रद्द करने की मांग की है।