IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से दिग्गज ने दिया इस्तीफा

Published - 02 Oct 2024, 07:08 AM

IND vs NZ
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले बुरी खबर, कप्तान ने अचानत दिया कैप्टेंसी से इस्तीफा

IND vs NZ: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पूरे अंक अपने खाते में अर्जित कर लिए. अगला मिशन रोहित एंड शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ है. बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. लेकिन, सीरीज शुरू होने से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. कप्तान ने अचानत कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. अब नए कप्तान की रेस में इस खिलाड़ी नाम सबसे आगे चल रहा है.

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले बुरी खबर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस महीने भारत का दौरा करना है. जहां भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इस सीरीज से पहले कीवी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान टिम साउथी (Tim Southee) ने अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि वह टीम हित के लिए यह कदम उठा रहे हैं.

टिम साउथी की कप्तानी में श्रीलंका से मिली करारी हार

पिछले महीने न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर थी. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में कीवी टीम की कमान टिम साउथी (Tim Southee) के हाथों में थी. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट में करारी हार झेलनी पड़ी और श्रीलंका ने 2-0 से सूफाड़ा साफ कर दिया. जिसके बाद साउथी ने कप्तानी से अपने हाथ खींच लिए.

भारत के खिलाफ इस प्लेयर को मिल सकती है कप्तानी

बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम पहले टेस्ट मैच आमने-सामने होंगी. उससे पहले टीम साउथी ने कप्तानी छोड़कर बोर्ड की टेंशन बढ़ा दी है. सीरीज शुरू होने में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. उससे पहले चयनकर्ताओं की नजर नए कप्तान पर होगी. रिपोर्ट की माने तो टॉम लॉथन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए पहले भी इस भूमिका निभा चुके हैं.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: भारत ने कानपुर टेस्ट जीतने के साथ रचा इतिहास, 5वें दिन बने 11 महारिकॉर्ड

यह भी पढ़ेंः जय शाह के BCCI सचिव होने तक, इस बिगड़े खिलाड़ी की टीम इंडिया में नहीं लगेगी लग्गी, वापसी है असंभव

Tagged:

tim southee IND vs NZ New Zealand cricket team