IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
Published - 23 May 2025, 03:16 PM | Updated - 23 May 2025, 03:23 PM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 20 जून से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी। इस अहम सीरीज (IND vs ENG) से पहले ही टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान करके क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था। अब क्रिकेट जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। एक और दिग्गज ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) से पहले टेस्ट को अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास से सदमे में पहुंचा ये खिलाड़ी
IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले Angelo Mathews ने लिया रिटायरमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए जल्द ही बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 23 मई को टेस्ट को अलविदा कहने की बात कही है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है और बताया कि आगामी बांग्लादेश सीरीज के पहले मैच में वो टेस्ट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने लिखा कि
"मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार, कृतज्ञ हृदय और अविस्मरणीय यादों के साथ। अब मेरे लिए खेल के सबसे प्रिय प्रारूप, अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है! श्रीलंका के लिए पिछले 17 वर्षों से क्रिकेट खेलना मेरे लिए सर्वोच्च सम्मान और गौरव रहा है। जब कोई राष्ट्रीय जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और दासता की उस भावना की बराबरी कोई नहीं कर सकता। मैंने अपना सब कुछ क्रिकेट को दिया है और बदले में क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है और मुझे वह इंसान बनाया है जो मैं आज हूं।”
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में लेंगे रिटायरमेंट
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के साथ ही अगले महीने श्रीलंका टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। उन्होंने बताया कि इस सीरीज के पहले मैच में वो टेस्ट से रिटायरमेंट लेंगे। एंजेलों मैथ्यूज ने लिखा कि
"मैं खेल के प्रति आभारी हूं और उन हजारों श्रीलंका क्रिकेट प्रशंसकों का आभारी हूं जो मेरे करियर के दौरान मेरे सबसे ऊंचे और सबसे निचले स्तर के दौरान मेरे साथ रहे। मैं सर्वशक्तिमान भगवान, मेरे प्यारे माता-पिता, मेरी खूबसूरत पत्नी और बच्चों के साथ-साथ मेरे परिवार और करीबी दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया, मेरा समर्थन किया और हर समय मेरे साथ खड़े रहे।"
उन्होंने आगे लिखा “इसके अलावा, मैं अपने पूरे करियर के अपने करियर के दौरान समर्थन के लिए श्रीलंका क्रिकेट और सभी कोचों को विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। एक अध्याय समाप्त हो गया है, लेकिन खेल के प्रति प्यार हमेशा बना रहेगा। जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे देश के लिए मेरा आखिरी रेड बॉल टेस्ट मैच होगा।"
कैसा रहा है खिलाड़ी का करियर
एंजेलों मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 37 साल के खिलाड़ी ने पिछले 17 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2009 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अब तक दिग्गज ने कुल 118 टेस्ट खेले हैं। इसकी 210 पारियों में 27 बार नाबाद रहते हुए 8,167 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी औसत 44.62 की रही है। टेस्ट करियर में उन्होंने 16 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रहा है। इसी के साथ ही खिलाड़ी ने 33 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
देखे पोस्ट-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- IND vs ENG सीरीज से आई बड़ी खबर, मोहम्मद शमी को इंग्लैंड ले जाने से सेलेक्टर्स ने किया इनकार, जानिए क्या है कारण
Tagged:
Ind vs Eng Angelo Mathews Sri Lanka Cricket Board Sri Lanka Cricket team Angelo Mathews Test Retirement