दूसरे टेस्ट से पहले फैंस को मिली बुरी खबर, फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी की हालत गंभीर, ICU में हुए भर्ती

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। शुक्रवार से दोनों टीमें आमने-सामने होगी। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय खिलाड़ी घायल शेर से कम नहीं होंगे। ऐसे में मेहमान टीम के लिए आगमी टेस्ट मैच अपने नाम कर पाना काफी कठिन होगा। लेकिन इस मैच (IND vs ENG) से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। टीम के एक खिलाड़ी की फ्लाइट में अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा झटका

ind vs eng

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल मंगलवार को रणजी ट्रॉफी 2024 का मैच खेलकर अगरतला लौट रहे थे कि तभी उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। हालत नासाज होने की वजह से उन्हें जल्द ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हुआ ये कि जब मयंक अग्रवाल फ्लाइट पर बैठे तो उन्होंने गलती से पानी समझकर कुछ और चीज पी ली।

इसकी वजह से उनकी मुंह में छाले हो गए और उनको गले में जलन होने लगी। मयंक अग्रवाल की हालत खराब होता देख उन्हें जल्द ही अस्पताल पहुंचा गया और फिर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। हालांकि, अच्छी खबर यह कि वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन डॉक्टर की टीम अभी भई उनके इलाज में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पुलिस रिपोर्ट हुई दर्ज

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई और इस मामले पर बात करते हुए एसपी पश्चिम त्रिपुरा किरण कुमार ने कहा कि

“मयंक अग्रवाल जब फ्लाइट में बैठे तो उन्होंने अपने सामने एक पाउच देखा और उसे पानी समझकर पी लिया। उनके मुंह में सूजन और छाले हो गए। उनकी हालत स्थिर। उनके मैनेजर ने शिकायत की। हम शिकायत दर्ज कर रहे हैं और मामले की जांच करेंगे।”

रणजी ट्रॉफी 2024 में कर रहे हैं कप्तानी

Mayank Agarwal

इसके अलावा त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि,

“टीम फ्लाइट में थी और अग्रवाल को बेचैनी महसूस होने लगी। उन्होंने फ्लाइट में बैठे-बैठे उल्टी की। वह तकलीफ महसूस करने लगे तो विमान से उतर गए। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) से शाहवीर तारापोर का फोन आया और हमने तुरंत अपने दो प्रतिनिधियों को अस्पताल भेजा। वह इस समय डॉक्टर की निगरानी में है। हमें बताया गया है कि डॉक्टर कुछ टेस्ट कर रहे हैं।”

बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन शानदार नजर आया है। गुजरात के खिलाफ उन्होंने 109 रन बनाए, जबकि गोवा के खिलाफ शतक जड़ते हुए 114 रन की पारी खेली। इसके बाद त्रिपुरा के साथ हुए मैच में मयंक अग्रवाल शतक जड़ने में कामयाब रहे थे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां