IND vs BAN: इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लंबा ब्रैक मिलेगा, क्योंकि, करीब डेढ़ महीने के बाद 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. उससे पहले भारत कोई मैच शेड्यूल नहीं हैं.
वहीं IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है बोर्ड ने 1 मैच के लिए नए टेस्ट शेड्यूल जारी कर दिया है. आइए जानते हैं यह टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?
IND vs BAN सीरीज पहले नए टेस्ट शेड्यूल का ऐलान
- इंग्लैंड में अगला साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल का आयोजन होना है. उससे पहले सभी टीमों की नजर टेस्ट सीरीज की जीत पर होगी.
- तभी फाइनल का सफर तय हो पाएगा. भारत को भी WTC के फाइनल से पहले बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
- वहीं अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी न्यूजीलैंड के साथ 1 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने का मन बना लिया है.
- रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंज के बीच 9 सितंबर से लेकर 13 सितंबर के बीच 1 टेस्ट मैच खेला जा सकता है.
भारतवासी इस मैच का उठा सकेंगे लुफ्त
- अफगानिस्तान के पास कोई क्रिकेट मैदान नहीं है उसको मद्देनजर रखते हुए इस मैच का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा सकता है.
- बता दें कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा जिसका भारतीय दर्शक पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.
- बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मैच के लिए दोनों टीमों को हर सुविधा मुहैया कराने के वायदा किया है.
- जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है क्योंकि दोनों टीमों को किसी भी अड़ंके का सामना ना करना पड़े.
अफगानिस्तान टेस्ट में प्रदर्शन रहा है निराशाजनक
- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान को हराकर नॉकआउट मैच में जगह बनाई थी.
- लेकिन टेस्ट सीरीज में अफगानिस्तान का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है, बता दें कि इस साल श्रीलंका और आयरलैंड के 2 टेस्ट मैच खेले. दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा.
- हालांकि, साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में जीत मिली थी. ऐसे में अफगानिस्तान की पूरी कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड को भी शिकस्त दी जाए.
AFGHANISTAN VS NEW ZEALAND FOR THE FIRST TIME IN TESTS...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2024
- Afghanistan will host New Zealand for a one off Test match from 9th to 13th September in Greater Noida. (Espncricinfo). pic.twitter.com/NLsXbV7Ghn
यह भी पढ़े: महीनेभर के अंदर पाकिस्तान टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप के बाद एशिया कप 2024 से भी बाहर हुई टीम