New Update
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. विराट कोहली भी इस साल की पहली टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, एक होनहार खिलाड़ी को टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. लेकिन यह भारतीय खिलाड़ी विदेश में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया रहा है.
5 विकेट लेकर अंग्रेजों की नाक में किया दम
- टीम इंडिया के टैलेंटेड खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. जिसकी वजह से वह विदेश में काउंटी क्रिकेट खेलने पर मजबूर हैं.
- चहल इंग्लैंड में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने कैंट के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 बड़े विकेट अपने नाम किए.
- चहल ने 10 ओवर में महज 15 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम रिए. इस दौरान उन्होंने 5 मैंडन ओवर किए.
YUZI CHAHAL SHOW AT COUNTY..!!!! ⭐
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 10, 2024
- He picked 5 wicket haul against Derbyshire in the County Championship - What a brilliant spell by Yuzi Chahal. 🔥pic.twitter.com/CfJdGJxj4b
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह
- युजवेंद्र चहल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उनका सपना है कि वह एक भारत के लिए सफेद जर्सी में परफॉर्म करें.
- लेकिन, उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि 19 सितंबर से भारत और वेस्टइंडीज (IND vs BAN) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी.
- जिसके लिए BCCI ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, इस सीरीज में चहल का सिलेक्शन नहीं किया गया
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं दिया चांस
- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया.
- शुभमन गिल की कप्तानी में रियान पराग समेत कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. लेकिन, चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया.
- इतके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को वापसी का मौका दिया.
- लेकिन, बोर्ड ने इस सीरीज में भी चहल को टीम में शामिल करने लायक नहीं समझा.