IND vs BAN सीरीज से पहले आई बुरी खबर, 31 साल के इस बल्लेबाज पर ICC ने किया बैन, ड्रग्स लेकर खेल रहा था मैच

Published - 17 Aug 2024, 06:36 AM

before ind vs ban test series sri lanka wicketkeeper niroshan dickwella has been ban for fail in dop...

IND vs BAN: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड़ के दौरे पर है. जहां 21 अगस्त से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के तुरंत बाद श्रीलंका को सितंबर में भारत आना है. जहां भारत और श्रीलंका (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इससे बुरी खबर सामने आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज को बैन कर दिया. आइए इस रिपोर्ट के जरिए आखिरकार क्या है पूरा मामला?

IND vs BAN सीरीज से पहले इस खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

  • भारत और श्रीलंका (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है.
  • बता दें कि सीरीज के शुरू होने से पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि श्रीलंका के के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) को डोपिंग विरोधी के आरोपों में बैन कर दिया गया है.
  • डिकवेला को डोप टेस्ट में फेल हो जाने के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बैन कर कर दिया गया है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने रखी अपनी बात

  • लंका प्रीमियर लीग में निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) ने गॉल मार्वल्स में कप्तानी की थी.
  • निरोशन पर बैन लगाने के बाद श्रीलंका बोर्ड ने पूरे मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने प्रेस रिलीज की. जिसमें सफाई देते हुए कहा,

''निरोशन डिकवेला की डोपिंग टेस्ट की जांच श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान की गई थी. खेली गरिमा और प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए खिलाड़ी को तत्काल लागू कर दिया गया है. इस कार्रवाई का मकसद यही है कि क्रिकेट प्रतिबंधित पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रखा जा सके.''

निरोशन डिकवेला का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) श्रीलंका के तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे और टेस्ट में 50 अधिक मैचों में श्रीलंकाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
  • श्रीलंका के लिए साल 2014 में डेब्यू करने वाले डिकवेला ने 54 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 30 की साधारण औसत से 2757 रन बनाए.
  • वहीं 52 वनडे में 2 शतक और 9 अर्शशतक की मदद से 1604 रन बनाए है. इसके अलावा टी20 में 28 मुकाबलों में उनके बल्लेसे 480 रन निकले हैं.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले अचानक बदला गया टेस्ट कप्तान, 26 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

Tagged:

Niroshan Dickwella Sri Lanka Cricket team IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.