IND vs BAN सीरीज से पहले फैंस के लिए आई खुशखबरी, टिकट और खाने-पीने से लेकर फ्री में मिलेगी ये सुविधा

author-image
Nishant Kumar
New Update
pakistan vs bangladesh , ind vs ban , Team India , PCB

IND vs BAN: टीम इंडिया इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर है। एक महीने से ज्यादा के आराम के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज से होगी। टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड ने क्रिकेट फैंस को बड़ी सुविधा दी है, जिसके तहत मैच के टिकट सिर्फ 50 रुपये में मिलेंगे। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं?

IND vs BAN मैच से पहले बोर्ड ने सस्ती की टिकट

  • बता दें की भारत दौरे पर आने से पहले बांग्लादेश ( IND vs BAN) क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। इन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
  • सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी, पहला मैच रावलपिंडी में और दूसरा मैच कराची में खेला जाएगा।
  • इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टिकट की कीमतें न्यूनतम रखने की कोशिश करते हुए एक अनोखा फैसला लिया है।
  • दरअसल, पीसीबी ने यह फैसला मैदान में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए लिया है।

सबसे सस्ती टिकेट कीमत 50 रुपए

  • भारत बनाम बांग्लादेश ( IND vs BAN) मैच  से पहले होने वाले पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच की सबसे सस्ते टिकट की कीमत सिर्फ 50 रुपये है और स्टेडियम में सीटों के आधार पर कीमत बढ़ जाएगी।
  • कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टिकट की कीमतें 50 रुपये से शुरू होती हैं, जो लोग प्रीमियम अनुभव लेना चाहते हैं, उनके लिए टिकट की अधिकतम कीमत 2.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

दोपहर का खाना और चाय उपलब्ध करायी गयी

  • भारत दौरे से पहले पाकिस्तान ( IND vs BAN) जाने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहले मैच की बात करे तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो वहां पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
  • यहां टिकट की कीमत 200 रुपये से शुरू होती है। प्रशंसकों के लिए गैलरी पास भी प्रदान किए जाते हैं।
  • गैलरी पास की कीमत 2,800 रुपये तय की गई है और इस पास को खरीदने वाले व्यक्ति को भोजन और चाय की सुविधा भी दी जाएगी।
  • प्लैटिनम बॉक्स में बैठकर मैच का आनंद लेने के लिए आपको 12500 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति रावलपिंडी स्टेडियम में सभी सुविधाओं का आनंद लेना चाहता है तो उसे एक सीट के लिए 2 लाख रुपये चुकाने होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की पहली सीरीज

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई।
  • आईसीसी टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बड़ी सीरीज खेलेगी। इस बीच, बांग्लादेश की टीम अपने देश में चल रहे आंदोलन के कारण तय समय से पहले पाकिस्तान पहुंचेगी।
  • बताया जा रहा है कि बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी 13 अगस्त को लाहौर में उतरेंगे ।

ये भी पढे : एमएस धोनी फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया के लिए फिर खेलेंगे माही, जय शाह जल्द नए प्लान का करेंगे ऐलान

team india Pakistan Cricket Team PCB pak vs ban IND vs BAN