New Update
Gautam Gambhir: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाना है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है.
जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कि यह बतौर हेड कोच पहली सीरीज होगी. लेकिन, इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस कर सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Gautam Gambhir की जगह लेगा ये दिग्गज
- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन के अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. लेकिन, उससे पहले सभी टीमें कॉचिंग स्टॉप का चयन करना चाहेंगी.
- इस बीच आईपीएल टीम केकेआर के बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं.
- जिसके बाद केकेआर को नए मेंटॉर क तलाश जारी है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑल राउंडर जैक कैलिस को नए मेंटॉर के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है.
- आईपीएल 2025 में केकेआर का कोचिंग स्टॉप पूरा बदलेगा क्योंकि, मेंटॉर और सहायक कोच की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर और अभिषेक नायर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं.
KKR shortlisted Ricky Ponting and Jacques Kallis to replace Gautam Gambhir as their Team Mentor. (Hindustan Times). pic.twitter.com/DuMB5wxrIZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 10, 2024
KKR को जैक कैलिस दो बार बना चुके हैं चैंपियन
- साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस नाम केकेआर नए मेंटॉर बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे है.
- 48 वर्षीय राउंडर जैक मेंटॉर के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगल ले सकते हैं.
- दोनों ने एक साथ केकेआर के लिए आईपीएल में काफी क्रिकेट खेला है. बता दें कि कैसिल 4 सीजन कोलकाता का हिस्सा रह चुके हैं.
- उन्होंने साल 2011 और साल 2014 में KKR की टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
रिकी पोंटिंग को भी मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
- ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का 7 साल तक हिस्सा रहे. उन्होंने IPL 2025 से पहले DC का साथ जोड़ दिया है.
- पोंटिंग के कार्यकाल में दिल्ली की टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी. जिसकी वजह से उनके नेतृत्व में सवाल उठ रहे थे.
- यही वजह हो सकती है कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया. ऐसे में पोंटिंग नए अवसर की तलाश में हैं. उन्हें केकेआर नए मेंटॉर के रूप में चुन सकती हैं.
यह भी पढ़े: दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड बेस्ट बल्लेबाज के नाम का किया खुलासा, बोले- ‘जब तक जिंदा रहूंगा मैं सिर्फ उसके साथ…’