IND vs BAN: क्रिकेट ऐसा खेल हैं अगर आप में टैलेंट है तो एक परिवार के सदस्य अपने नेशनल क्रिकेट क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. ऐसा पहले भी कई बार देखा चुका हैं. भारत की ओर से इरफान पठान और युसूफ पठान एक साथ भारतीय टीम के लि खेल चुके हैं.
जबकि पाकिस्तान से कामरान अकमल और उमरान अकमल को एक साथ देखा जा चुका हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा हैं कि 2 सगे भाई एक टीम से खेलते हैं. जबकि तीसरा भाई दूसरे मुल्क से खेल सकता हैं ? बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि ये 3 सगे भाई एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
IND vs BAN से पहले आई चौकाने वाली खबर
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सिंतबर यानी कल से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है.
- वहीं दूसरी ओर मई में जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा.
- जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकता हैं.
- इस सीरीज से पहले एक रिपोर्ट सामने आ रही हैं. जिसमें साल 2022 में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाने वाले सैम करन के भाई बेन करन जिम्बाब्वे से डेब्यू कर सकते हैं
- बता दें कि करन बंधुओं के पिता केविन करन जिम्बाब्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे. जिन्होंने 11 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं.
बेन करन जिम्बाब्वे से कर सकते हैं डेब्यू
- इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन के भाई बेन करन को जिम्बाब्वे से डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं.
- दरअसल इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही का उंउटी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है.
- बता दें कि बेन करन नार्थम्पटनशायर का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 458 रन बनाए हैं. ऐसे में बेन ने जिम्बाब्वे लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
🚨 REPORTS 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 15, 2024
Ben Curran, the brother of Sam Curran and Tom Curran, is now eligible to play for Zimbabwe and has made himself available for selection 🏏🇿🇼
The Curran brothers' father, Kevin Curran was a former Zimbabwe international cricketer who played in 11 ODIs 🤝… pic.twitter.com/o9aLAw0VRe
कुछा ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास में करियर
- बेन करन (Ben Curran) टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. लाल बॉल क्रिकेट में उनका कमाल का टेम्परामेंट हैं. इस फॉर्मेट में लंबी-लंबी पारियां खेलने के आदी है.
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके करियर पर नजर डाले तो बेन करन 42 मैच खेले हैं. जिनकी 70 पारियों में 31.73 की औसत से 2063 रन बनाए हैं.
- इस दौरान करन के बल्ले से कुल 2 शतक और 10 अर्धशतक भी देकने को मिले हैं.