भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सीरीज के शुरू होने में करीब 2 सप्ताह का समय बचा है. इस सीरीज में रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. जबकि किंग कोहली बल्ले और जसप्रीत बुमराह अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपाएंगे. लेकिन IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि बोर्ड ने वनडे और टी20 फॉर्मेट के नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है.
IND vs BAN: टीम को मिला नया हेड कोच
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई को खेला जाएगा.
- उससे पहले इंग्लैंड के खेमे से बडी खबर सामने आई है. बैजबॉल के जनक ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को वनडे और टी20 प्रारूप में नया हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है.
- मैकुलम अपने नए कार्यकाल की पदभार 1 जनवरी से संभालेंगे. उन्हें मैथ्यू मॉट की जगह नया हेड कोच नियुक्त किया गया है.
''मैं नई चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं.''
- ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) इंग्लैंड क्रिकेट टीम में टेस्ट प्रारूप में हेड कोच की कमान संभाल रहे थे.
- लेकिन, क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अब तीनों फॉर्मेट में हेड कोच नियुक्त कर दिया है. उन्होंने नया रोल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
"मैं इस नए चैलेंज को स्वीकार करने को तयार हूं. मैं कप्तान जोस बटलर के साथ काम करने को उत्साहित हूं और टीम की नींव मजबूत करने के प्रति अभी से फैसले लिए जाने लगे हैं."
BRENDON MCCULLUM APPOINTED AS THE NEW ENGLAND COACH IN ODIs & T20Is FROM JANUARY 2025. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 3, 2024
- Bazball in all three formats....!!!!! pic.twitter.com/wlKCzqPkVv
ब्रेंडन मैकुलम साल 2027 तक रहेंगे हेड कोच
- ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी होगी. साल 2025 में इंग्लैंड में WTC 2025 का खेला जाएगा.
- वहीं साल 2026 में भारत में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. जबकि साल 2027 में साउथ अफ्रीका में वनडे विश्व कप की शुरूआत होती.
- ऐसे में मैकुलम की पूरी कोशिश होती कि खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन निकालकर इंग्लैंड को चैंपियन बनाया जाे.