CSK के पूर्व खिलाड़ी की चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बना गेंदबाजी कोच

Published - 29 Aug 2024, 06:10 AM

CSK के पूर्व खिलाड़ी की चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बना गेंदबाजी कोच

IND vs BAN: चेन्नई में 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस सीरीज कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को खेलते हुए देखा जाएगा. लेकिन, इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी की लाट्री लग गई. बोर्ड नें पूर्व ऑल राउडर को बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया गया है.

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की अग्नी परीक्षा होगी.
  • क्योंकि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कतई भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि, बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को पाकिस्तान में पहली बार हरा इतिहास रच दिया है.
  • इस बात को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी को सचेत रहना होगा. इस बीच बड़ी खबरा सामने आई हैं.
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व ऑल राउंडर को जैकब ओरम (Jacob Oram) को न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया है.

जैकब ओरम को भारत दौरे से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी

  • टीम इंडिया को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम के साथ दो-दो हाथ करने हैं.
  • इस सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड (IND vs BAN) के बीच 3 टेस्ट खेले जाएंगे. जिसकी शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी
  • इस सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand) के नए बॉलिंग कोच जैकब ओरम (Jacob Oram) अहम भूमिका निभा सकते हैं.
  • जैकब ने आईपीएल में भारत में काफी मैच खेले हैं. यहां की कंडीशन को भली-भांती जानते हैं. जिसका फायदा न्यूजीलैंड की टीम को हो सकता है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • 16 से 20 अक्टूबर- पहला टेस्ट - बेंगलुरु
  • 24 से 28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
  • 01 से 05 -नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

जैकब ओरम का करियर

  • न्यूजीलैंड के नए बॉलिंग कोच जैकब ओरम ने अपने करियर की शुरूआत साल 2001 में की थी, जबकि 13 अक्टूबर 2009 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी
  • जैकब ओरम ने न्यूजीलैंड के लिए 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने तीनों फॉर्ममेंट मिलाकार 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं.

IPL में CSK के लिए खेले 2 सीजन

  • इंडियन प्रीमियर लीग में जैकब ओरम (Jacob Oram) चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2008 और साल 2009 में CSK की टीम का प्रतिनिधित्व किया.
  • वहीं आकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने पहले सीजन में 4 मैच खेले और 18 रन ही बना सके.
  • जबकि दूसरे सीजन में 11 मैच खेले. उनकी 8 पारियों में 88 रन बनाए. जिसमें सर्वाधिक नाबाद 41* रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़े: सिर्फ 1 वनडे में सिमट कर रह गया इस धाकड़ स्पिनर का करियर, शेन वॉर्न बनने का रखता था दम

Tagged:

New Zealand csk IND vs BAN Jacob Oram
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.