IND vs BAN, Yash Dhull, Team India

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज अगले महीने 19 सितंबर से खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फाइनल पॉइंट हासिल करने के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।

ऐसे में भारत इस सीरीज को जरूर जीतना चाहेगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अचानक टीम के कप्तान की तबियत खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?

IND vs BAN सीरीज से पहले कप्तान की हुई सर्जरी

  • दरअसल, भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले देश के कई राज्यों में टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है।
  • इसी तरह दिल्ली में डीपीएल का पहला सीजन आयोजित किया जा रहा है। इस बीच एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है,
  • जिसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले यश धुल के दिल में छेद है और उन्हें टूर्नामेंट के बीच में ही सर्जरी करानी पड़ी।

यश धुल बीसीसीआई की निगरानी में

  • आपको बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज खेले जाने से पहले युवा बल्लेबाज को दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की कप्तानी सौंपी गई थी।
  • लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही उन्होंने कप्तानी खो दी, जिसके बाद टीम की कमान जोंटी सिद्धू को सौंपने का फैसला किया गया।
  • यह सब उनके दिल में छेद की वजह से हुआ, जिसकी वजह से उन्हें इसकी सर्जरी भी करानी पड़ी।
  • उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) कैंप में जांच कराई तो पता चला कि उनके दिल में छेद है। इस दौरान वे बीसीसीआई की निगरानी में थे।

यश धुल भारत को बना चुके हैं चैंपियन

  • गौरतलब है कि यश धुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था।
  • उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप 2023 की भी कप्तानी की थी।
  • हालांकि फाइनल में उनकी कप्तानी में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: जय शाह बने ICC के सबसे युवा बॉस, इस दिन से संभालेंगे कुर्सी, अब वर्ल्ड क्रिकेट पर करेंगे राज