IND vs BAN: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये खूंखार ओपनर चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से हुआ बाहर

Published - 18 Aug 2024, 05:11 AM

IND vs BAN: कानपुर में भारत करेगा सूपड़ा साफ या बांग्लादेश का होगा राज, जानिए दूसरे टेस्ट से जुड़ी सभी...

बांग्लादेश को तीन मैच की टी20 और दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरा (IND vs BAN) करना है। अगले महीने से दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज का रोमांच शुरू हो जाएगा। IND vs BAN टेस्ट सीरीज भारत और बांग्लादेश के लिए काफी अहम है। इन दोनों मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का हिस्सा हैं। इसलिए इनमें जीत दर्ज करना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। एक खूंखार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से पूरी श्रृंखला से बाहर हो चुका है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। चेन्नई के मैदान पर पहला मुकाबला खेला जाएगा।
  • लेकिन इससे एक महीने पहले क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार ओपनर चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो चुका है।
  • हालांकि, यह भारतीय टीम के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, भारत आने से पहले बांग्लादेश टीम पाकिस्तान गई हुई है।

पूरी सीरीज से कटा पत्ता

  • बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। 21 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
  • लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय चोटिल हो गए हैं। क्रिकबज के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और बांग्लादेश की ‘ए’ टीमों के बीच खेली गई सीरीज़ के दौरान उनके चोट आई है।
  • मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से तूफ़ानी 65 रन निकले, लेकिन ग्रॉइन इंजरी की वजह से वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके। युवा बल्लेबाज का चोटिल होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • खबर है कि महमूदुल हसन जॉय ने बांग्लादेश की ओर से सिर्फ 13 मैच खेलते हुए 623 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले।
  • बता दें कि महमूदुल हसन जॉय को तीन हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है। लिहाजा, वह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने को लेकर कोई सलाह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जिसे नहीं मिला डेब्यू, अब उसकी कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए जडेजा-पंत-सिराज समेत ये स्टार खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से विराट कोहली ने मांगा आराम, अब ये खिलाड़ी नंबर-4 की पोजीशन पर करेगा टीम इंडिया के लिए डेब्यू

Tagged:

indian cricket team Mahmudul Hasan Joy bangladesh cricket team IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.