IND vs BAN: सीरीज से पहले डिप्रेशन में पहुंचा ये खिलाड़ी, इतने महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने का किया ऐलान
By Alsaba Zaya
Published - 08 Aug 2024, 10:41 AM

Table of Contents
IND vs BAN: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ के बाद घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. दोनों देश के लिए ये सीरीज़ काफी अहम है. खासकर टी-20 विश्व कप 2025 फाइनल मे पहुंचने के लिए भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज़ काफी अहम है. हालांकि सीरीज़ शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी डिप्रेशन का शिकार हो गया. अब ये खिलाड़ी कुछ महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो चुका है.
IND vs BAN सीरीज़ से पहले आई बड़ी खबर
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के खिलाफ सीरीज होने से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अहम खिलाड़ी मोहम्मद सैफुद्दीन ने डिप्रेशन की वजह से क्रिकेट से दूरी बना ली है.
- उन्होंने दो महीने के लिए ब्रेक ले लिया है. सैफुद्दीन को टी-20 विश्व कप 2024 में नहीं चुना गया था, जिससे वो डिप्रेशन का शिकार हो गए. हालांकि उनके ब्रेक के बाद बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. उनके टीम में न होने से बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी विभाग कमज़ोर हो सकता है.
View this post on Instagram
19 सितंबर से होगा आगाज़
- बांग्लादेश 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच के लिए भारत का दौरा सितंबर से करने वाली है. दौरे का आगाज़ 19 सिंतबर से होने वाला है. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा.
- इसके बाद दोनों ही टीमें तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेंगी, पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर तो वहीं तीसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ऐसा रहा है करियर
- 27 वर्षीय मोहम्मद सैफुद्दीन ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 29 वनडे मैच में 41 वकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 38 टी-20 मैच में 42 विकेट झटके हैं.
- वहीं बल्लेबाज़ी में उन्होंने वनडे मैच में 362 रनों को अपने नाम किया. जबकि टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 18.72 की औसत के साथ 206 रन बनाए हैं.
Tagged:
team india IND vs BAN bangladesh cricket team BAN vs IND