New Update
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति पर कई सवाल उठे थे। खिलाड़ियों के साथ-साथ बीसीसीआई को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं, अब IND vs BAN टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सिलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने 42 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को अचानक चयन पैनल में शामिल कर लिया है।
Team India की सिलेक्शन कमिटी में हुई इस दिग्गज की एंट्री
- टीम इंडिया (Team India) को दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सामना करना है। 19 सितंबर से चेन्नई में इसका आगाज होगा। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है।
- पिछले मंगलवार को बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिलेक्शन पैनल में बदलाव की जानकारी दी थी। अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में एक दिग्गज की एंट्री हो गई है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 44 वर्षीय पूर्व दिग्गज को बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। हालांकि, इसकी वजह से सलिल अंकोला को सिलेक्शन कमिटी से बाहर होना पड़ा है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए करेंगे टीम का चयन
- पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को मेंस सिलेक्शन कमेटी के नए सदस्य के रूप में चुना है। उनके पास घरेलू क्रिकेट में खासा अनुभव है।
- अजय रात्रा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच के रूप में काम किया है। इसके अलावा वह साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गई वनडे सीरीज के दौरान कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।
- साल 2002 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 18 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 253 रन निकले।
भारत के लिए खेले हैं सिर्फ 18 मैच
- भले ही अजय रात्रा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लंबा नहीं रहा है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने काफी मैच खेले हैं। 99 फर्स्ट क्लास मैच की 157 पारियों में उनके नाम 4029 रन दर्ज है।
- 89 लिस्ट ए मैच खेलते हुए उन्होंने 1381 रन बनाए हैं। 17 टी20 मैच में उनके बल्ले से 191 ही निकले। अजय रात्रा ने 6 टेस्ट मैच में एक शतक की मदद से 163 रन बनाए हैं ।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान! गौतम गंभीर ने एकसाथ 5 ऑल राउंडर को दिया मौका
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत के 4 खिलाड़ी अचानक बाहर, अब ये 15 को मिलेगा मौका