IND vs BAN: सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टेस्ट की कमान, बोर्ड ने किया ऐलान
Published - 14 Aug 2024, 06:40 AM

Table of Contents
IND vs BAN: टीम इंडिया का अगला मिशन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज है, जो अगले महीने 19 सितंबर से खेली जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की होने वाली टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम है। लेकिन इस श्रृंखला से पहले टीम को कप्तान के तौर पर बड़ा झटका लगा है और पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कौन करेगा उन्हें रिप्लेस आइये जानते हैं।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी
- आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
- इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू हो रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी, इसलिए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है।
- ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है।
- इंग्लैंड के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
बेन स्टोक्स की चोट से बढ़ी टीम की टेंशन
- बता दें कि द हंड्रेड में बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स को संघर्ष करना पड़ा था। बल्लेबाजी करते हुए 2 रन चुराने के चक्कर में वह चोटिल हो गए थे।
- स्टोक्स काफी दर्द में थे, इसलिए स्टोक्स को स्ट्रेचर से ले जाया गया था। इस वजह से यह डर था कि स्टोक्स को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ेगा।
- आखिरकार वह डर सच हो गया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि स्टोक्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
- स्टोक्स की चोट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए दोगुनी टेंशन है। क्योंकि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN )टेस्ट सीरीज से पहले स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी कौन करेगा?
ओली पोप संभालेंगे टीम की कमान
- बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद ओली पोप का नाम इंग्लैंड टीम की कमान संभालने के लिए ज्यादा संभावना है।
- क्योंकि वह टीम के उपकप्तान हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी नहीं की है। लेकिन उन्होंने घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कप्तानी की है।
- उन्होंने सितंबर 2021 में ग्लैमरगन के खिलाफ सरे की अगुआई की थी। इसके अलावा, क्रिस जॉर्डन के टी20 विश्व कप 2024 के कारण बाहर होने के कारण उन्होंने टी20 ब्लास्ट में टीम की कमान संभाली थी।
इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला मैच, 21-25 अगस्त, मैनचेस्टर।
दूसरा मैच, 29 अगस्त-2 सितंबर, लॉर्ड्स।
तीसरा मैच, 6-10 सितंबर, केनिंग्टन ओवल।
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
ओली पोप (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, जो रूट, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर, ओली स्टोन और मैट पॉट्स।
ये भी पढ़ें: MI और KKR को IPL 2025 से पहले लगा तगड़ा झटका, अब इस टीम के लिए श्रेयस अय्यर और सूर्या खेलेंगे एक साथ क्रिकेट
Tagged:
ben stokes IND vs BAN England Cricket Team ENG vs SL